30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘अगड़ी’ जातिवाले मुख्यमंत्री के बयान पर जदयू में बवाल

पटना: अगड़ी जातियों के खिलाफ आये मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बयान पर जदयू के अंदर लगातार विरोध जारी है. शुक्रवार को नयी दिल्ली में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव के. सी. त्यागी ने इस मामले को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव से भी मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच सीएम जीतन राम मांझी के बयान […]

पटना: अगड़ी जातियों के खिलाफ आये मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बयान पर जदयू के अंदर लगातार विरोध जारी है. शुक्रवार को नयी दिल्ली में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव के. सी. त्यागी ने इस मामले को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव से भी मुलाकात की.

दोनों नेताओं के बीच सीएम जीतन राम मांझी के बयान को लेकर चर्चा हुई. के. सी. त्यागी ने कहा कि मुख्यमंत्री के बयान से निराशा हुई है. ऐसे बयानों से पार्टी सुदृढ़ नहीं हो रही, बल्कि पार्टी को भारी नुकसान हो रहा है.

मुख्यमंत्री को नसीहत देते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि वे इतिहास लेखन का काम इतिहास कारों पर छोड़ दें. वे सिर्फ विकास का जो रोड मैप को लागू करने की जो जिम्मेदारी उन्हें दी गयी थी उसे पूरा करने का काम करें. केंद्र से टकराव करके बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने और करोड़ों बिहारियों को उनका हक दिलाने का काम करें. सवर्ण जाति, कौन वर्ग कहां पैदा हुआ है? इसकी जानकारी देने के लिए उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया है. यह सब इतिहासकारों पर छोड़ दें.

सांसद केसी त्यागी ने कहा कि लोकसभा सभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद नीतीश कुमार ने नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री बनाया गया. नीतीश कुमार द्वारा शुरू किये गये विकास के कामों को पूरा करने का उन्हें जिम्मा दिया गया. पार्टी व विधायकों ने उन पर आस्था जतायी, लेकिन जीतन राम मांझी ने ऐसे बयान देने शुरू किये, जिससे समाज में विवाद और भेद-भाव शुरू हो गया. इधर, जदयू विधायक सुनील कुमार पांडेय ने राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव से जदयू विधायक दल की अविलंब बैठक बुलाने की मांग की. उन्होंने शरद यादव से जल्द नीतीश कुमार को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने की मांग की. उन्होंने कहा िक यह सिर्फ मेरी राय नहीं बल्कि जदयू के अधिकतर विधायकों की राय है. सुनील पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री का बयान महिला विरोधी है.

नीतीश के इशारे पर बयान: नंदकिशोर

विधानसभा में विपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार के इशारे पर मांझी बेतुके बयान दे रहे हैं. मांझी लगातार समाज को तोड़ने और अपमान करने का बयान दे रहे हैं. समाज के एक वर्ग को विदेशी कहते हैं तो सत्ताधारी दल इस बयान से किनारा कर रहा है. शरद यादव बयान में संयम बरतने की सलाह दे रहे हैं. केसी त्यागी ने तो मुख्यमंत्री के खिलाफ कार्रवाई तक की बात कही है.

सीएम का बयान महिला विरोधी : रालोसपा

पटना. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक साथ निशाना साधा है. रालोसपा ने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के उस बयान को महिलाओं के लिए अपमानजनक बताया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘जब पुरुष बाहर चले जाते हैं, तब महिलाएं क्या करती हैं?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें