पटना: राज्य सरकार जल्द ही दो लाख और शिक्षकों की नियुक्ति करेगी. शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल ने मंगलवार को शिक्षा दिवस के मौके पर यह घोषणा की. एसके मेमोरियल हॉल में आयोजित समारोह के उद्घाटन करने के बाद शिक्षा मंत्री ने कहा कि अभी प्रदेश के सरकारी स्कूलों में चार लाख शिक्षक कार्यरत हैं.
दो लाख और शिक्षकों की जरूरत है. उन्होंने नियोजित शिक्षकों के वेतन में सम्मानजनक बढ़ोतरी किये जाने का आश्वासन भी दिया. मंत्री ने माना कि वर्तमान में नियोजित शिक्षकों का जितना वेतन है, उसमें उनका भरण-पोषण मुश्किल है. शिक्षकों का वेतन बढ़ाने के लिए दूसरे राज्यों के नियोजित शिक्षकों के वेतन की समीक्षा की जा रही है.
इसके लिए विभागीय पदाधिकारियों की एक कमेटी बनायी गयी है. श्री पटेल ने राज्य में शिक्षा के अधिकार को सुचारु ढंग से लागू नहीं होने के लिए केंद्र को जिम्मेवार ठहराया.