ट्रांसपोर्ट नगर के आस-पास इलाकों से मंगलवार को डेंगू जांच के लिए 30 सैंपल मगाये गये. जांच के बाद बुधवार को पांच डेंगू मरीजों की पुष्टि की गयी है. सूत्रों के अनुसार पीएमसीएच माइक्रोबायोलॉजी विभाग में अब तक 70 सैंपल की जांच हो चुकी है, जिनमें से 30 लोगों की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आयी है.
इनमें से 14 मरीज पीएमसीएच के डेंगू वार्ड में भरती हैं. इस संबंध में पीएमसीएच उपाधीक्षक डॉ सुधांशु सिंह ने बताया कि डेंगू मरीजों के लिए अलग वार्ड बनाया गया है और इनके लिए चिकित्सकों की ड्यूटी भी लगायी गयी है. सिविल सजर्न डॉ केके मिश्र ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर के इलाके से 30 सैंपल उठाये गये थे, उनमें से पांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. इसके लिए छिड़काव चल रहा है और लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
ब्लड में प्लेटलेट्स की मात्र कम हो जाना डेंगू का सबसे बड़ा लक्षण है, मगर यह स्थिति दूसरी बीमारियों में भी हो सकती है. डेंगू संक्रमण में सबसे पहले प्लेटलेट्स को नुकसान पहुंचता है, लेकिन गंभीर वायरल बुखार में भी शरीर में प्लेटलेट्स घटने लगते हैं.
प्रो डॉ विजय कुमार, माइक्रोबायोलॉजी विभाग, पीएमसीएच
ब्लड बैंक में अभी पर्याप्त प्लेटलेट्स हैं. कुछ खास ब्लड ग्रुप के प्लेटलेट्स मिलने में परेशानी होती है. दरअसल उन ग्रुप की डोनर कम होते हैं. प्लेटलेट्स तैयार करने में दो घंटे का समय लगता है और एक बार में 12 पैकेट प्लेटलेट्स तैयार किये जाते हैं.
डॉ सुधांशु सिंह, उपाधीक्षक, पीएमसीएच
यहां बनते हैं प्लेटलेट्स
पीएमसीएच ब्लड बैंक
रेड क्रॉस ब्लड बैक
मॉडल ब्लड बैंक जय प्रभा
कुर्जी होली फैमिली
महावीर कैंसर संस्थान
विभाग ने मांगी जानकारी
स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू से हुई एक मौत व मरीजों की बढ़ती संख्या की खबर के बाद सभी सिविल सजर्न व चिकित्सा पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश भेज दिया है, जिसमें डेंगू का लक्षण मिलने के तुरंत बाद जांच की व्यवस्था करने व इसकी जानकारी सीएस ऑफिस को भेजने को कहा गया है. यही निर्देश निजी अस्पतालों को भी भेजा गया है.