24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश में निराशा का माहौल : योगेंद्र यादव

पटना: समाजशास्त्री, राजनैतिक विश्लेषक व आम आदमी पार्टी के केंद्रीय नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी भारत के सपनों की चुनौती हैं. उन्होंने कहा कि देश में निराशा का माहौल है, खासकर उनमें, जिन्होंने देश में बड़े बदलाव की कल्पना की थी. शनिवार को किशन पटनायक की 10वीं पुण्यतिथि पर समता साथी संगम […]

पटना: समाजशास्त्री, राजनैतिक विश्लेषक व आम आदमी पार्टी के केंद्रीय नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी भारत के सपनों की चुनौती हैं. उन्होंने कहा कि देश में निराशा का माहौल है, खासकर उनमें, जिन्होंने देश में बड़े बदलाव की कल्पना की थी.

शनिवार को किशन पटनायक की 10वीं पुण्यतिथि पर समता साथी संगम द्वारा आइएमए हॉल में ‘वैकल्पिक राजनीति : दशा और दिशा’ पर आयोजित परिसंवाद को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने से लोकतंत्र, देश की विविधता और अंतिम व्यक्ति की राजनीति की चुनौती है.

अधिनायकवाद का खतरा: देश में एक खास किस्म के अधिनायक वाद का खतरा बताते हुए उन्होंने कहा कि एक मंत्री जब एयरपोर्ट जाता है, तो उसे फोन पर कहा जाता है कि आपने जो कपड़ा पहना है, उसे नहीं पहनना चाहिए. यह एक जासूसी भी है. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था.

यादव ने कहा कि देश की विदेश नीति पर बहुत चर्चा हो रही है, पर विदेश मंत्री कुछ बोल नहीं रही हैं. लोगों को पता नहीं चल रहा है कि विदेश मंत्री कौन है.

एक प्रतिशत का ही होगा विकास : नरेंद्र मोदी के विकास की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि विकास तो होगा, पर वह देश के एक प्रतिशत लोगों के लिए. देश में पहली बार खुल्लम खुल्ला व्यापारी वर्ग के लाभ के लिए बात की जा रही है. ऐसा तो वाजपेयी की सरकार में भी नहीं हुआ था.

लालू-नीतीश की जीत से सामाजिक न्याय की हार

बिहार में हुए उपचुनाव में राजद-जदयू की जीत को सामाजिक न्याय की हार बताते हुए उन्होंने कहा कि लालू-नीतीश ने आम आदमी पार्टी के लिए जगह बनायी है. इस रिक्तता को हमें भरना होगा. यह हमारे लिए अवसर है. इसके पहले समाजवादी किशन पटनायक को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद श्री यादव ने कहा कि उन्होंने विभिन्न समाजवादी धड़ों को जोड़ने के लिए संगम का काम किया. पटनायक की कर्मभूमि बिहार रहा. वे कहीं से भी घूम कर पटना आते थे. यहीं से उन्होंने सामयिक वार्ता पत्रिका का प्रकाशन शुरू किया. मौके पर पूर्व विधायक शिवपूजन सिंह को 75 साल की उम्र होने पर सम्मानित किया गया. उन्हें रामपाल अग्रवाल नूतन ने शाल देकर सम्मानित किया. श्रद्धांजलि अर्पित करनेवालों पूर्व मंत्री परवीन अमानुल्लाह, वसंत चौधरी, महेंद्र यादव, बजरंग, विश्वनाथ बागी आदि शामिल थे. समारोह का संचालन सोमनाथ त्रिपाठी ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें