सहकारिता मंत्री जय सिंह का बेटा आदर्श अब भी गंभीर
पटना/ग्वालियर : बिहार के सहकारिता मंत्री जय कुमार सिंह के बेटे आदर्श की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है. भीषण रैगिंग के शिकार हुए ग्वालियर स्कूल के नौंवीं कक्षा के छात्र आदर्श की हालत में शनिवार को कोई सुधार नहीं हो पाया.
डॉक्टरों ने अभी भी आदर्श को जीवन रक्षक मशीन पर रखा है. हालांकि, सुबह में एक बार उसने अपनी आंखें खोली थीं, लेकिन इसके बाद वह पुन: गहन बेहोशी में चला गया.
इधर, आदर्श के साथ जानलेवा रैगिंग का मामला तूल पकड़ने लगा है. मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री से बातचीत के बाद ग्वालियर जिला प्रशासन हरकत में आया है. जिला प्रशासन और पुलिस ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी है.
ग्वालियर जिला कलेक्टर पी नरहरि ने घटना की दंडाधिकारी जांच के आदेश देते हुए अनुविभागीय दंडाधिकारी एस सक्सेना को तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोहम्मद यूसुफ कुरैशी को विस्तृत जांच करने के आदेश दिये हैं. स्थानीय पुलिस छात्रावास के उस कमरे तक गयी जहां आदर्श के साथ रैगिंग की घटना हुई थी. पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य बटोरे हैं.
प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार आदर्श के साथ सीनियर छात्रों ने भीषण रैगिंग की है. उधर, दिल्ली में बेटे की स्थिति में सुधार नहीं होते देख आदर्श के पिता भी सदमे में हैं. आदर्श को देखने गये विधान पार्षद विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मंत्री और उनके परिजनों की हालत भी खराब है. आदर्श शनिवार देर शाम तक गहन बेहोशी में है. पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी मंत्री जय कुमार सिंह से आदर्श के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी आदर्श के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली है.
परिजन पहुंचे दिल्ली: मंत्री जय कुमार सिंह के पैतृक गांव परसियां में सन्नाटा पसरा हुआ है. गांव के बच्चे से लेकर बड़े-बुजुर्ग सभी उसके जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. गांववालों के मुताबिक, 14 वर्षीय आदर्श कुमार बड़ा ही सीधा-साधा और होनहार है. वहीं मंत्री के सभी भाई व परिजन उसकी देखभाल के लिए अपोलो अस्पताल दिल्ली पहुंच चुके हैं. मंत्री के भाई शिव प्रसन्न सिंह ने दूरभाष पर बताया कि भतीजे की हालत में अभी भी कुछ खास सुधार नहीं हुआ है.
क्या है मामला : गौरतलब है कि 20 अगस्त को राज्य के सहकारिता मंत्री और सासाराम जिले के दिनारा के विधायक जय कुमार सिंह के 14 वर्षीय पुत्र आदर्श की ग्वालियर के सिंधिया स्कूल में रैगिंग की गयी. परिजनों ने इसे हत्या की साजिश करार दिया. जबकि, स्कूल प्रबंधन सूत्रों के मुताबिक आदर्श ने आत्महत्या की कोशिश की थी. हालांकि, सबने माना कि आदर्श के साथ सीनियर छात्रों ने रैगिंग की थी.