पटना/ दानापुर: बीएड का फर्जी संस्थान खोल कर छात्रों से मोटी रकम हड़पने का खुलासा हुआ है. इस मामले में रूपसपुर थाने की पुलिस ने बुधवार को गोला रोड स्थित माता सिया देवी इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन में छापेमारी कर उसके संचालक महेश गुप्ता उर्फ संजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया. वहां से पुलिस को बड़ी संख्या में फर्जी डिग्री व आइडी मिली है. फर्जीवाड़े का सरगना संजीत लोजपा के नेता व रिटायर्ड इंस्पेक्टर का पुत्र है. पुलिस की अब तक की जांच में आधा दर्जन छात्रों से बीएड की डिग्री के नाम पर पैसा वसूलने की पुष्टि हुई है.
दो और की तलाश
छापेमारी के दौरान नीतू कु मारी व रवि प्रकाश की बीएड की लिखी हुई कॉपियां बरामद हुई हैं. पुलिस दोनों को इस फर्जीवाड़े से जोड़ कर देख रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिये हैं. रूपसपुर के इंस्पेक्टर मृत्युंजय कुमार ने बताया कि संचालक संजीत के पिता विश्वनाथ गुप्ता आरा में इंस्पेक्टर थे. उन्होंने हाल में ही वीआरएस लिया है. पुलिस ने तीनों के खिलाफ 420 के तहत एफआइआर दर्ज की है.
कई विवि की फर्जी डिग्री व आइकार्ड बरामद
छापेमारी में इंस्टीटय़ूट से बोर्ड ऑफ हायर सेंकडरी एजुकेशन, दिल्ली, सांईंनाथ विश्वविद्यालय, सिद्धार्थ विवि, नीलम विवि, विवेकानंद विवि और एम विवि, हाजीपुर और एयर इंडिया के कागजात बरामद किये गये हैं. इसके अलावा बीएड की तैयार की गयी फर्जी डिग्री और आइडी भी बरामद हुई है.
चेक हुआ बाउंस तो खुली फर्जीवाड़े की पोल
छात्र राम निवास, कुंदन, रितेश आदि ने बताया कि इंस्टीटय़ूट में 2012-2013 सत्र में बीएड में नामांकन कराने के एवज में 55 -55 हजार रुपये दिये थ़े, लेकिन संचालक संजीत न तो बीएड की डिग्री दे रहा है और न ही उनकी राशि लौटा रहा है़ संचालक ने चेक दिया, जो बाउंस कर गया. इस पर वे बुधवार को जब संचालक से अपनी राशि मांगने गये, तो वह आनाकानी करने लगा़ इस पर तीनों छात्रों ने रूपसपुर थाने में जाकर लिखित शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने इंस्टीटय़ूट में छापेमारी कर संचालक को गिरफ्तार कर लिया.
एक कमरे में चलता था इंस्टीट्यूट
2012 में माता सिया देवी इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन खोला गया था. यह सिर्फ एक कमरे में चलता था. इसमें बीएड में नामांकन के नाम पर 80 हजार रुपये लिये जाते थे. लेकिन, स्थानीय लोगों का कहना है कि इसमें कभी पढ़ाई नहीं होती थी.