पटना: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित साह के जदयू-राजद-कांग्रेस के गठजोड को अपवित्र बताए जाने पर बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आज कहा कि वे स्वयं नहीं बोल रहे बल्कि उनसे बुलावाया जा रहा है.
रक्षा बंधन के अवसर पर प्रदेश में मनाए जाने वाले वृक्ष सुरक्षा दिवस पर पटना स्थित इको पार्क में वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधने के बाद पत्रकारों के अमित शाह के कल जदयू-राजद-कांग्रेस के गठजोड को अपवित्र बताए जाने के बारे में पूछे जाने पर मांझी ने कहा कि कहा कि वे स्वयं बोल नहीं रहे हैं बल्कि उनसे बोलवाया जा रहा है. सोच समझकर धर्मनिरपेक्षता की नीति पर कुठाराघात किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि भाजपा सामान्य नागरिक संहिता, अयोध्या मसला एवं धारा 370 में बदलाव की जो बात कर रही है यदि ऐसा हुआ तो देश का संघीय ढांचा समाप्त हो जायेगा.मांझी ने कहा कि इन दलों के बीच गठबंधन सोच समझकर किये गए हैं और राकांपा के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने भी इस गठबंधन का स्वागत किया है.
उन्होंने कहा कि इस गठबंधन से घबराकर भाजपा के लोग ऐसी बातें कर रहे हैं. हम आसन्न गंभीर खतरों से देश को बचाना चाहते हैं. तीनों दल के नेता साझा मंच शेयर करेंगे. नीतीश कुमार जदयू के सर्वमान्य नेता है. वृक्ष सुरक्षा दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने इको पार्क में एक बहेडा का वृक्ष का भी रोपण किया तथा वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधा.उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में रक्षा बंधन का बहुत महत्व है. बहनें अपने भाई के कलाई पर रक्षा बंधन बांधती है और भाईयों के सुरक्षित रहने के लिये दुआयें करती है.