पटना : बिहार लोक सेवा आयोग जल्द ही 700 पदों के लिए 56 वीं से 59 वीं तक की परीक्षा आयोजित करेगा. इसके लिए इस माह के अंत तक कार्यक्रम घोषित कर दिये जायेंगे. चार वर्षो की संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में करीब सात सौ पद शामिल किये जा रहे हैं.
डिप्टी कलेक्टर के करीब एक सौ पद लिये गये हैं. इतनी ही संख्या में डीएसपी के पद हैं. दो विभागों से रिक्तियों की जानकारी आयोग को नहीं मिली है. आयोग को उम्मीद है कि अगले 10 दिनों में संपूर्ण रिक्तियां उसे मिल जायेंगी और 25 अगस्त के बाद किसी भी दिन विज्ञापन जारी कर दिया जायेगा. आयोग के समक्ष 2010 से ही संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा लंबित है.
साल के अंत तक प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा का आयोजन कर लेने की तैयारी है. चार सत्र का एक साथ परीक्षा लेने के बारे में आयोग के अधिकारी ने बताया कि बड़ी संख्या में मुकदमों के कारण ऐसा हो रहा है.कोर्ट द्वारा सुनवाई में देरी होने के कारण परीक्षा परिणाम के प्रकाशन में देरी होती है. इसकी वजह से अगली वेकैंसी के प्रकाशन में देरी हो जाती है.
यही वजह है कि आयोग का परीक्षा कैलेंडर विफल हो गया है. अधिकारी ने बताया कि आयोग में परीक्षा परिणाम के विरोध में मुकदमों की भीड़ से लगता नहीं है कि हर साल नियमित सत्र में आयोग परीक्षा का आयोजन कर सके. ऐसे में कई सत्र की परीक्षा संयुक्त रूप से लेनी पड़ेगी.