सुनवाई की तारीख बढ़ी
पटना : जदयू के चार बागियों ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, नीरज कुमार सिंह, राहुल शर्मा व रवींद्र राय की किस्मत का फैसला अब सात, आठ और नौ अगस्त को होनेवाली सुनवाई में होगा. शनिवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन बागियों के मूल अधिवक्ता व विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू के नहीं होने के कारण उन्होंने अगली तारीख मांगी.
सात से नौ अगस्त को चारों बागी अपना पक्ष रखेंगे. अंतिम दिन विधानसभा कोर्ट फैसला भी सुना सकता है. इन चारों के अलावा एक और बागी विधायक सुरेश चंचल के मामले पर भी सुनवाई हुई. उन्होंने एक माह का समय मांगा, लेकिन नहीं दिया गया. अगली तारीख नौ अगस्त की दी गयी है.
गौरतलब है कि तीन अन्य बागी विधायकों पूनम देवी, अजीत कुमार व राजू कुमार सिंह को भी पहले ही नौ अगस्त का समय दिया गया है. इधर, संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि शनिवार को विधायक संजय की गवाही होनी थी, लेकिन वे फिर उपस्थित नहीं हुए. अब उन्हें गवाही देने नहीं दिया जायेगा. फैसला जल्द होना चाहिए. लेकिन यह अधिकार न्यायालय के पास है.