पटना : बाहुबली विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. भोला सिंह और उसके भाई मुकेश सिंह के हत्या की कथित साजिश से संबंधित वायरल ऑडियो मैच होने के मामले में उनसे दूसरे दिन शनिवार को भी पूछताछ की गयी. खास बात तो यह है कि भारी बारिश में भी एएसपी लिपि सिंह व ग्रामीण एसपी कांतेय मिश्रा गर्दनीबाग स्थित महिला थाने पहुंचे और विधायक से पूछताछ किया. उन्होंने पुलिस के अधिकांश सवालों के जवाब नहीं बोल कर दिया.
Advertisement
एके 47 बरामदगी मामला : भारी बारिश में थाना पहुंचीं लिपि सिंह, हर प्रश्न पर अनंत बोले-हम नहीं जानते
पटना : बाहुबली विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. भोला सिंह और उसके भाई मुकेश सिंह के हत्या की कथित साजिश से संबंधित वायरल ऑडियो मैच होने के मामले में उनसे दूसरे दिन शनिवार को भी पूछताछ की गयी. खास बात तो यह है कि भारी बारिश में […]
न एके 47 है और नहीं एके 56 : सूत्रों के अनुसार पूछे गये सभी सवालों का जवाब विधायक अनंत सिंह ने नहीं बोलकर दिया. दरअसल उनसे पूछा गया कि वारदात को अंजाम देने के लिए एके 47 कहां से लायी गयी थी? एके 47 रायफल की बरामदगी पर विधायक ने कहा कि उनके पास न तो कोई एके 47 है और न ही एके 56 राइफल. उन्हें फंसाया गया है. जब पुलिस ने ऑडियो मैच की रिपोर्ट के बारे में जिक्र किया तो अनंत सिंह फिर बोले उनके ऑडियो में कुछ छेड़छाड़ की गयी है.
दवा खाने के लिए विधायक ने मांगा गर्म पानी
महिला थाने के एक सुरक्षित कमरे में विधायक अनंत सिंह से पूछताछ हो रही है. जहां पंडारक, बाढ़ के थानेदार भी मौजूद हैं. लिपि सिंह, कांतेय मिश्रा सहित कुल चार आइपीएस अधिकारियों ने दूसरे दिन पूछताछ किया. विधायक ने दवा खाने के लिए गर्म पानी मांगा, पुलिसकर्मियों ने गर्म पानी उपलब्ध कराया.
दूसरे दिन पुलिस ने पूछे ये सवाल
बागी पंडारक में दबोचे गये तीनों शूटरों से उनके क्या संबंध हैं?
आप उन शूटरों को कितने दिन से जानते हैं?
आपके सरकारी फ्लैट में किसका आना-जाना लगा रहता था?
भोला सिंह की हत्या क्यों कराना चाहते थे?
अनंत सिंह से यह भी पूछा गया कि इस षडयंत्र में कितने लोग शामिल थे?
आज भी 12 बजे तक होगी पूछताछ ग्रामीण एसपी कांतेय मिश्रा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर अनंत सिंह को दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. कई सवालों के जवाब मिल गये हैं. वहीं कुछ सवाल जो बाकी हैं उन्हें शनिवार की सुबह तक पूछताछ के बाद पूरा कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement