सोनबरसा : थाना क्षेत्र के मधेसरा गांव में गुरुवार की रात चोरों ने रिटायर्ड डीएसपी विजय कुमार सिंह व उनके भाई धर्मेंद्र सिंह के घर से नगदी, जेवरात समेत लगभग आठ लाख की संपत्ति चोरी कर ली. शुक्रवार की सुबह चोरी की सूचना मिलने पर थाना के सहायक दारोगा उमेश कुमार सिंह व सत्येंद्र कुमार राय पुलिस बल के साथ पहुंचकर छानबीन की.
चोरी का सुराग तलाशने के लिए श्वान दस्ता का भी सहयोग लिया गया. श्वान ने छानबीन के क्रम में गांव के हीं शत्रुध्न कुंवर के घर में घुस गया. पुलिस ने उसके पुत्र राजन कुंवर को हिरासत में लिया है. चोरी गयी सामग्री में नगद 70 हजार रूपये के अलावा लगभग सात लाख मूल्य के सोने व चांदी के जेवरात समेत आठ लाख की संपत्ति शामिल है.
जानकारी के अनुसार, घर के पीछे का ग्रिल काट कर चोर कमरे में प्रवेश किया तथा चोरी को अंजाम दिया. थानाध्यक्ष राकेश रंजन ने बताया कि गृहस्वामी के आवेदन के आलोक में घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. चोरी की आशंका पर राजन कुंवर से गहन पूछताछ की जा रही है.