17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारहपत्थर मोहल्ले में मौसा ने युवक को चाकू से गोदा, रेफर

समस्तीपुर : शहर के बारहपत्थर मोहल्ला में शुक्रवार की देर रात एक युवक पर उसके ही मौसा ने जानलेवा हमला किया़ आरोपित मौसा ने उस युवक को चाकू से गोद कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. हल्ला होने पर पहुंचे परिजनों ने तत्काल जख्मी युवक को शहर के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. […]

समस्तीपुर : शहर के बारहपत्थर मोहल्ला में शुक्रवार की देर रात एक युवक पर उसके ही मौसा ने जानलेवा हमला किया़ आरोपित मौसा ने उस युवक को चाकू से गोद कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. हल्ला होने पर पहुंचे परिजनों ने तत्काल जख्मी युवक को शहर के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया.

जख्मी युवक बारहपत्थर निवासी युगल किशोर झा का पुत्र अविनाश कुमार बताया जाता है़ घटना को लेकर जख्मी युवक के पिता ने नगर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है़, जिसमें उसने अपने ही साढ़ू सुमन ठाकुर (अधिवक्ता) को आरोपित किया है. प्राथमिकी में कहा गया है, कि आरोपित मौसा ने अविनाश को मोबाइल पर फोन करके सड़क पर बुलाया. इसके बाद उस पर चाकू से हमला कर दिया़ इस दौरान आरोपी ने बहसी तरीके से अविनाश के पेट एवं शरीर के अन्य हिस्सों में करीब दस मर्तबा चाकू से वार किया. गंभीर रूप से जख्मी होने के कारण जब अविनाश सड़क पर गिर गया तो आरोपी वहां से फरार हो गया.
इधर, स्थानीय लोग एवं पुलिस सूत्रों की माने, तो घटनास्थल पर अविनाश की मौसी यानी आरोपी की पत्नी भी मौजूद थी. उसने बीच-बचाव करने का भी प्रयास किया, जिसमें चाकू का एक वार उसके हाथ में भी लग गया था़ बताया जाता है कि अविनाश अपनी मौसी से कुछ ज्यादा ही मिलता-जुलता और बात किया करता था. जिसको लेकर पूर्व में भी कई बार आरोपी मौसा का अविनाश के साथ विवाद हुआ था. कयास लगाया जा रहा है कि इसी वजह से शुक्रवार की रात गुस्से में आकर अविनाश पर उसके मौसा ने जानलेवा हमला किया.
उधर, घटना को लेकर पूछे जाने पर नगर थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने बताया कि जख्मी के पिता ने घटना को लेकर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें उसने अपने साढ़ू को ही आरोपित किया है़ घटना के बाद से आरोपी फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें