पटना : दीघा थाना क्षेत्र के आशियाना-दीघा रोड से मे फ्लावर स्कूल के प्लस टू का छात्र सचिन कुमार कुशवाहा (19 वर्षीय) पिछले दो दिनों से लापता है. इस मामले में परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए दीघा थाने में प्राथमिकी 260/2019 दर्ज करायी है. सचिन के परिजन मूल रूप से नालंदा के कराय परशुराय क्षेत्र का रहने वाला है. गुरुवार से लापता छात्र सचिन के मामले में शुक्रवार को दीघा पुलिस ने उसके मित्र से पूछताछ शुरू की. बतौर दीघा पुलिस प्रथम दृष्या मामला अपहरण का नहीं है.
BREAKING NEWS
दीघा से 12वीं का छात्र लापता, अपहरण की आशंका, मामला दर्ज
पटना : दीघा थाना क्षेत्र के आशियाना-दीघा रोड से मे फ्लावर स्कूल के प्लस टू का छात्र सचिन कुमार कुशवाहा (19 वर्षीय) पिछले दो दिनों से लापता है. इस मामले में परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए दीघा थाने में प्राथमिकी 260/2019 दर्ज करायी है. सचिन के परिजन मूल रूप से नालंदा के कराय […]
दोस्त गोलू ने फोन कर उसे दीघा मोड़ पर बुलाया था : पूछताछ में कोई विशेष जानकारी नहीं निकल कर आयी है. छात्र के पिता ने बताया कि पुलिस को बताया कि सचिन के दोस्त गोलू ने फोन कर उसे दीघा मोड़ पर बुलाया था. इसके बाद से ही उनका बेटा गायब हो गया. उसके मोबाइल से भी सिम कार्ड निकाल कर फेंक दिया गया है. दीघा एसएचओ सुनील कुमार ने बताया कि सचिन ने गोलू सहित अपने कई दोस्तों से पैसे ले रखे थे.
इस बिंदू पर भी जांच की जा रही है. गोलू से पहले भी एक लड़के से सचिन ने मुलाकात की थी, जिससे पूछताछ की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement