21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिटार्यड शिक्षक के खाते से निकाले तीन लाख

मोतिहारी : समस्तीपुर के दलसिंहसराय ज्वेलरी दुकान से शुरू हुआ एटीएम के खेल में शिक्षक ने अब तक गंवा तीन लाख रुपये गवां दिये हैं. मोतिहारी मंगल सेमिनरी के है रिटार्यड शिक्षक हरिश्चंद्र चौधरी. उन्होंने घटना की सूचना नगर व छतौनी पुलिस को दी है. साइबर फ्रॉड का खेल दलसिंहसराय से मोतिहारी कचहरी चौक स्थित […]

मोतिहारी : समस्तीपुर के दलसिंहसराय ज्वेलरी दुकान से शुरू हुआ एटीएम के खेल में शिक्षक ने अब तक गंवा तीन लाख रुपये गवां दिये हैं. मोतिहारी मंगल सेमिनरी के है रिटार्यड शिक्षक हरिश्चंद्र चौधरी. उन्होंने घटना की सूचना नगर व छतौनी पुलिस को दी है.

साइबर फ्रॉड का खेल दलसिंहसराय से मोतिहारी कचहरी चौक स्थित एटीएम तक हुआ. श्री चौधरी जब कचहरी चौक एटीएम से राशि निकालने गये तभी राशि निकासी के पूर्व 22 हजार रुपये निकासी का मैसेज आया. श्री चौधरी ने आपबीती बताते हुए कहा कि रिश्तेदारी में निमंत्रण के दौरान बिंदी साह हरिओम प्रसाद गोल्ड हाउस दलसिंहसराय में 74 सौ का सोना खरीदा. 2400 नकद दिया. शेष राशि देने के लिए एटीएम से राशि निकालने चला तो दुकानदार ने कहा कि पेटीएम से राशि निकाले.
दुकानदार द्वारा एटीएम का तस्वीर खींचा गया, उसके बाद राशि निकाली गयी. घटना छह मार्च की है. इसके बाद आठ मार्च से अब तक करीब तीन लाख रुपये की निकासी खाते से कर ली गयी है विभिन्न किश्तों में. जब बैंक खाता अपडेट कराया तो मामले के रहस्य से पर्दा उठा और एटीएम लॉक कराया. श्री चौधरी ने गांधी पर पुस्तक भी लिख चुके हैं और शिक्षक संघ के प्रदेश नेता भी है. उन्होंने पुलिस से मामले के उद्भेदन की मांग करते हुए कहा है कि पेटीएम इस्तेमाल के समय एटीएम प्रयोग में आमलोग भी सावधानी बरते. इधर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें