पटना : प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमीयत-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश और इस्लामिक स्टेट बांग्लादेश (आइएसबीडी) के तीनों आतंकवादियों से एटीएस बिहार दस दिन तक पूछताछ करेगी.
Advertisement
एटीएस आतंकवादियों से दस दिन तक करेगी पूछताछ
पटना : प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमीयत-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश और इस्लामिक स्टेट बांग्लादेश (आइएसबीडी) के तीनों आतंकवादियों से एटीएस बिहार दस दिन तक पूछताछ करेगी. कोर्ट ने रिमांड मंजूर कर ली है. लंबी पूछताछ में कई अहम जानकारी मिलने की उम्मीद की जा रही है. एटीएस ने आतंकवादी खैर उल मंडल, अबू सुल्तान को 24 मार्च को […]
कोर्ट ने रिमांड मंजूर कर ली है. लंबी पूछताछ में कई अहम जानकारी मिलने की उम्मीद की जा रही है. एटीएस ने आतंकवादी खैर उल मंडल, अबू सुल्तान को 24 मार्च को पटना रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया था.
दोनों आतंकवादियों से मिली जानकारी के बाद पुणे से तीसरे आतंकवादी शरीयत मंडल को पकड़ा था. बिहार एटीएस ने आतंकवादियों को कोर्ट में पेश कर 15 -15 दिन की रिमांड पर लेने का अनुरोध किया था. कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए तीनों को 10-10 दिन की रिमांड पर देने की स्वीकृति दे दी.
सूत्रों का कहना है लंबी अवधि की रिमांड मिलने से एटीएस के पास पहले एक-एक कर और बाद में आमने सामने बैठाकर पूछताछ करने का पर्याप्त समय मिल गया है. आइबी खैर उल मंडल का पांच साल से पीछा कर रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement