पटना:जिले के गौरीचक थाने के दौलतपुर डीह गांव में शनिवार रात एक पुलिस जवान ने अपने बेटों के साथ मिल कर अपनी बेटी के प्रेमी की बेरहमी के साथ पिटाई करने और लोहे के सरिया से आंख फोड़ने के बाद उसकी गोली मार कर तथा सिर कुचल कर हत्या कर दी. पुलिस अधीक्षक (नगर) आशीष भारती ने बताया कि मृत युवक का नाम राहुल कुमार है और वह फतुहा थाने के दौलतपुर गांव के रानीटोला गांव का रहनेवाला है.
उन्होंने बताया कि इस मामले में मृत व्यक्ति के बस चालक पिता राकेश कुमार द्वारा फरार पुलिस जवान अभय सिंह, उनके दो पुत्रों गोविंद सिंह और रोशन सिंह सहित कुल सात लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. भारती ने बताया कि इस मामले के दो आरोपी गोविंद सिंह और रोशन सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और अभय सिंह सहित फरार अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. पटना के दीघा स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से यांत्रिकी ट्रेड में डिप्लोमा का कोर्स कर चुके राहुल की उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित हीरोहोंडा कंपनी में नौकरी लग गयी थी और आगामी जुलाई महीने के पहले सप्ताह में वहां के लिए रवाना होनेवाला था.
नौकरी पर जाने के पूर्व अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे राहुल के अपनी बेटी के कमरे में होने की भनक मिलने पर अभय ने अपने दोनों पुत्रों के साथ मिल कर उसकी बेरहमी के साथ पिटाई करने और सरिया से आंख फोड़ने के बाद उसके पांव में पांच गोलियां दागने के साथ उसका सिर किसी भारी वस्तु से कुचल दिया. राहुल की प्रेमिका अपने पिता और भाइयों से उसे छोड़ देने के लिए गुहार लगाती रही पर उसके परिजनों ने उसे अपने घर के एक कमरे में बंद कर दिया. उसकी प्रेमिका का कहना था कि राहुल उसके बुलाने पर उसके घर आया था.
इस घटना पर पर्दा डालने के लिए अभय और उनके परिवार के सदस्यों के घर में चोर के घुस जाने की बात कर शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गये. उनमें से एक व्यक्ति राहुल को पहचानता था, जिसने जहानाबाद जिले के उसके फूफा अनिल सिंह को फोन कर इस घटना की सूचना दी. अनिल सिंह से इस बाबत जानकारी मिलने पर राहुल के पिता दौलतपुर डीह गांव गये और उसे लेकर रविवार सुबह पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत लाया हुआ घोषित कर दिया.