– प्रभातखबर संवाददाता-
पटना: सूबे के करीब 3.37 लाख नियोजित शिक्षकों के खुशखबरी. नियोजित शिक्षकों का मानदेय बढ़ना तय है. बढ़ती महंगाई को देखते हुए राज्य सरकार इस पर गंभीर है. ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि 15 अगस्त को मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी इसकी घोषणा कर सकते हैं. फिलहाल नियोजित ट्रेंड से लेकर अनट्रेंड शिक्षकों को नौ हजार रुपये से लेकर 12 हजार रुपये तक दिये जा रहे हैं.
शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल ने भी इस पर सहमति जतायी है. उन्होंने कहा कि आज की महंगाई को देखते हुए नियोजित शिक्षकों के वेतन बढ़ोतरी की आवश्यकता है. ऐसे में इसमें बढ़ोतरी होनी चाहिए और राज्य सरकार भी इसके लिए गंभीर है. शिक्षा विभाग ने इसके लिए तैयारी भी शुरू की दी है. बिहार मंडल के सत्र के बाद शिक्षा मंत्री अपने विभागीय पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की.
बैठक में नियोजित शिक्षकों के वेतन वृद्धि भी एक मुद्दा रहा. इस पर अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया है कि इसमें कितनी राशि खर्च होगी. आपको बता दें कि गुरुवार को मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शिक्षा विभाग की समीक्षा की थी, जिसमें उन्होंने नियोजित शिक्षकों के मानदेय में बढ़ोतरी की बात उठायी थी. इस पर शिक्षा मंत्री ने प्रस्ताव तैयार कर उनके सामने लाने के बात कही थी.
शिक्षक मिल रहा मानदेय
पंचायत शिक्षक (दक्षता पास) 9,700 रुपये
पंचायत शिक्षक (दक्षता पास नहीं) 9,000 रुपये
प्रखंड के स्नातक शिक्षक (ट्रेंड) 11,000 रुपये
प्रखंड के स्नातक शिक्षक (अनट्रेंड) 10,500 रुपये
प्रखंड के इंटर शिक्षक (ट्रेंड+दक्षता पास) 11,180 रुपये
प्रखंड के इंटर शिक्षक (अनट्रेंड) 9,700 रुपये
माध्यमिक शिक्षक (ट्रेंड) 11,500 रुपये
माध्यमिक शिक्षक (अनट्रेंड) 10,500 रुपये
प्लस टू शिक्षक (ट्रेंड) 12,000 रुपये
प्लस टू शिक्षक (अनट्रेंड) 11,500 रुपये