नवादा : बिहार के नवादा जिले के पकरीबरावां थाना अंतर्गत कपशंडी गांव में बीती रात अज्ञात अपराधियों ने तीन ग्रामीणों की गला रेतकर हत्या कर दी और उनके शवों को उक्त गांव से एक किलोमीटर दूर सुनसान इलाके में फेंक दिया. पकरीबरावां थाना प्रभारी रंजन कुमार ने बताया कि पुलिस ने आज तीनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की छानबीन शुरु कर दी है.
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान उमेश यादव (35), रविंदर यादव (25) और राजू राम (23) के रुप में हुई जो कि कपशंडी गांव के ही निवासी हैं. पुलिस हत्या के कारणों के साथ यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि मृतकों में कोई अपराधी प्रवृति के थे या नहीं.