पटना: रेल टिकट का आरक्षण कराना अब और आसान होगा. न तो आरक्षण काउंटर पर जाने की जरूरत और न इंटरनेट से टिकट बुकिंग का झंझट. बस, एसएमएस कीजिए और हो जायेगा टिकट का आरक्षण. यह संभव होने जा रहा है एक जुलाई से. रेलवे के अधिकृत नंबर 139 या 5676714 पर एसएमएस कर आरक्षण करा सकते हैं.
मोबाइल नंबर का कराना होगा रजिस्ट्रेशन : मोबाइल से टिकट बुकिंग कराने के लिए यात्रियों को पहले आइआरसीटीसी अकाउंट और बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराना होगा. इसके लिए एमएमआइडी की भी जरूरत होगी. यह नंबर आप बैंक से ले सकते हैं. इस सेवा के लिए 25 से अधिक राष्ट्रीयकृत बैंकों को शामिल किया गया है.
5676714 पर भी करा सकेंगे बुकिंग : पहले एसएमएस स्टार्ट आइआरसीटीसी यूजर आइडी 5676714 पर भेजना होगा. यह मैसेज फिर से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से भेजना होगा. फॉरमेट के अनुसार पहले बुक, यात्र की तिथि (दिन, माह व वर्ष), ट्रेन नंबर, श्रेणी, यात्री के नाम, उम्र, लिंग देना होगा.
ऐसे रद्द होगा आरक्षण
आरक्षण रद्द कराने के लिए पहले सीएएन, पीएनआर नंबर, आइआरसीटीसी, यूजर आइडी लिख कर 139 पर एसएमएस करना होगा. इस प्रक्रिया से आपका टिकट रद्द हो जायेगा. सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक एसएमएस से आरक्षण नहीं होगा. टिकट आरक्षण के लिए केवल अंगरेजी भाषा का ही प्रयोग करना होगा, किसी अन्य भाषा का नहीं.