पटना: पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने कहा कि राज्यसभा चुनाव का नतीजा चाहे जो भी हो, इतना साफ हो गया है कि एक नेता के रूप में नीतीश कुमार की धाक और साख पर सवाल खड़ा हो गया है.
हकीकत से वे इतने दूर हो गये हैं कि अपने विधायकों के असंतोष को भी भांप नहीं रहे. नेता अगर हकीकत से दूर हो जाता है, तो यह उसके पतन की शुरूआत का संकेत माना जाता है. इसके लिए नीतीश खुद जिम्मेदार हैं.