दनियावां : नालंदा के चंडी थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर खरशामा गांव (ससुराल) से शनिवार की देर रात्रि अपने मायके बेलछी थाना के अहरावां गांव जा रही युवती को एक पिकअप वैन (दूधवाली गाड़ी) के चालक ने अपनी गाड़ी में बैठा लिया और चंडी के विष्णुपुर मोड़ के पास जान मारने की धमकी देकर उसके साथ गाड़ी में ही दुष्कर्म किया.
दुष्कर्म के बाद डरी -सहमी युवती (17 वर्ष) ने जब देखा कि चालक पवन कुमार पिकअप वैन जैतीपुर मोड़ से हरनौत की ओर न ले जाकर पटना की ओर जानेवाले रोड में मोड़ लिया, तो वह हिम्मत करके चिल्लाने लगी, परंतु रात रहने के कारण कोई उसकी मदद के लिए नहीं आया. पीड़ित युवती ने माधोपुर बाजार, रामघाट बाजार व नगरनौसा थाना के पास नगरनौसा बाजार के पास भी हल्ला किया, पर किसी ने उसकी आवाज नहीं सुनी.
रात्रि बारह बजे के करीब जब वह चालक के साथ दनियावां थाने के समीप पहुंची, तो पुलिस की गश्ती टीम को देख कर हल्ला किया, तो दनियावां पुलिस की नजर उस पर पड़ी. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गाड़ी के चालक व युवती को गाड़ी समेत अपने कब्जे में ले लिया. मौके पर मौजूद दनियावां थानाध्यक्ष अभय कुमार के समक्ष पीड़ित युवती ने सारी घटना की जानकारी दी. इसके बाद थानाध्यक्ष ने दोनों को चंडी थाने को सुपुर्द कर दिया.
दुष्कर्म का आरोपित पवन कुमार गौरीचक थाना क्षेत्र के बेल्दारीचक के मोहीउद्दीनपुर निवासी रामबाबू राय का पुत्र है. दनियावां पुलिस को पिकअप वैन से 51,000 रुपये का दूध मिला है. चंडी पुलिस पीड़ित युवती को मेडिकल जांच के लिए भेज कर दुष्कर्म का आरोपित पवन कुमार राय को जेल भेज दिया है. चंडी थाने में ही युवती के बयान पर मामला दर्ज किया गया है.