27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार एसटीएफ ने हावडा में हथियार कारखाने का भंडाफोड किया, पांच गिरफ्तार

पटना : बिहार पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने आज पश्चिम बंगाल के हावडा जिले में अवैध हथियार कारखाने का भंडाफोड किया और पांच लोगों को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया. बिहार के पुलिस महानिरीक्षक :अभियान: अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किये गये लोगों की पहचान कोरा मैदान के मोहम्मद इस्लाम, मुंगेर […]

पटना : बिहार पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने आज पश्चिम बंगाल के हावडा जिले में अवैध हथियार कारखाने का भंडाफोड किया और पांच लोगों को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया. बिहार के पुलिस महानिरीक्षक :अभियान: अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किये गये लोगों की पहचान कोरा मैदान के मोहम्मद इस्लाम, मुंगेर जिले में कासिम बाजार इलाके के अख्तर, आसिफ, इमाम और सोनू के तौर पर की गयी है. ये हथियार बनाते और इनकी आपूर्ति करते थे. हावडा के बगनान थाने में इस सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

पुलिस ने कहा कि अभियान के दौरान 47 आधुनिक पिस्तौल, 55 पिस्तौल बैरल, बडी संख्या में पिस्तौल के पुर्जे, खराद मशीन, ड्रिल और कई अन्य उपकरण जब्त किये गये हैं.

कुमार के मुताबिक, ‘‘हम पिछले कुछ वक्त से खुफिया जानकारी एकत्रित कर रहे थे और आज हावडा जंक्शन पर अभियान शुरु कर दिया. एक अपराधी को सुबह के वक्त रेलवे स्टेशन पर ही 30 पिस्तौलों के साथ धर दबोचा गया.’’ गिरफ्तार व्यक्ति एसटीएफ के कमांडों को वेस्ट पारा में बंदूक कारखाने तक ले गया जहां उसके दूसरे साथियों को पकड लिया गया. वहां बाकी हथियार जब्त कर लिये गये. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामला पश्चिम बंगाल पुलिस को सौंप दिया गया है और आगे की जांच वे करेंगे. जरुरत पडने पर गिरफ्तार लोगों को रिमांड में लेकर मुंगेर तथा पटना लाया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें