Advertisement
झोले में बच्ची लेकर जा रही महिला को पीटा
पटना सिटी : मालसलामी थाना क्षेत्र के मारुफगंज पत्थर घाट के समीप में शुक्रवार की दोपहर में झोला के अंदर दो वर्ष की बच्ची को लेकर जा रही महिला को स्थानीय लोगों ने बच्चा चोर होने के शक में पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची मालसलामी थाने की पुलिस […]
पटना सिटी : मालसलामी थाना क्षेत्र के मारुफगंज पत्थर घाट के समीप में शुक्रवार की दोपहर में झोला के अंदर दो वर्ष की बच्ची को लेकर जा रही महिला को स्थानीय लोगों ने बच्चा चोर होने के शक में पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची मालसलामी थाने की पुलिस ने महिला को भीड़ से निकाल कर हिरासत में लिया और अपने साथ थाना लेकर आ गयी.
पुलिस महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. थानाध्यक्ष दिनेश बहादुर सिंह ने बताया कि पूछताछ में महिला मानसिक तौर पर विक्षिप्त मालूम होती है. महिला पुलिस की निगरानी में महिला से पूछताछ की जा रही है, ताकि उसका घर पता चल सके.
महिला से बरामद बच्ची ढाई साल की : थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला से बरामद बच्ची लगभग ढाई साल की है. जिसकी तबीयत खराब होने की स्थिति में उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शिशु रोग विभाग में भर्ती कराया गया है. पूछताछ में महिला बच्ची को अपनी बेटी बता रही है, जबकि बच्ची परसा से लेकर आने की बात कह रही है.
थानाध्यक्ष का कहना है कि महिला विक्षिप्त है, जब तक नाम-पता सही नहीं मिल पायेगा, तब तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पायेगी. फिलहाल बच्ची को झोला में रखने की स्थिति में मामला संदिग्ध हो रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला गंभीर है, इसलिए सूक्ष्मता से जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement