मधुबनी : शहर मुख्यालय स्थित धोबिया टोली के रामफल यादव अपने मकान के कॉलोनी में बनी सड़क से नीचा रहने के कारण परेशान रहते थ़े बारिश होते ही उनके घर में कॉलोनी का पूरा पानी आ जाता था़ इस समस्या से निजात पाने के लिए उन्होंने जैक तकनीक के द्वारा मकान चार फीट ऊंचा कराया.
सहरसा के जय बजरंग बली एंड संस बिल्डिंग लिफ्टिंग कंपनी के मुख्य कारीगर फूल चंद गुप्ता ने बताया है कि रामफल के मकान को ऊंचा करने में एक माह लगा. एक हजार वर्गफीट के मकान में 250 से 300 जैक लगता है़.