पटना : कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता और पूर्व मंत्री सीताराम प्रसाद का लंबी बीमारी के बाद आज यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. पारिवारिक सूत्रों ने उनके निधन की खबर दी. वह 93 साल के थे. उनके परिवार में दो बेटियां हैं.
वह वर्ष 1969 से 1985 तक पश्चिम चंपारण की शिकारपुर सीट से चार बार विधायक रहे तथा 1970 के दशक के पूर्वार्द्ध में तत्कालीन मुख्यमंत्री केदार पांडे के मंत्रिमंडल में मंत्री रहे.
इसी बीच ,मुख्यमंत्री जीतन मांझी, उनके पूर्ववर्ती नीतीश कुमार एवं विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने प्रसाद के निधन पर शोक प्रकट किया और कहा कि उन्होंने राज्य की राजनीति में महती योगदान दिया. सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार मांझी ने दिवंगत नेता के लिए राजकीय अंतिम संस्कार की घोषणा भी की.