पटना: सूबे में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए कैंप लगाने का शिडय़ूल शिक्षा विभाग ने तैयार कर लिया है. अगले सप्ताह तक इसके जारी होने की पूरी संभावना है. प्रारंभिक स्कूलों के लिए कैंपों की तिथि तय कर ली गयी हैं. दो जुलाई से 12 अगस्त तक पहले मिडिल स्कूल (प्रखंड शिक्षक) और फिर प्राथमिक स्कूल (पंचायत शिक्षक) के लिए शिक्षकों की बहाली होगी.
सबसे पहले प्लट टू के लिए होनी है बहाली : सबसे पहले प्लस टू शिक्षकों की बहाली होनी है. शिक्षा विभाग ने प्लस टू के कैंप के लिए दो तारीखों का शिडय़ूल तैयार किया है. एक तो 26 मई और दूसरा दो जून.
जिला शिक्षा पदाधिकारियों से ली जा रही सलाह : 26 मई के लिए संबंधित जिलों, जहां कैंप लगाये जाने हैं, वहां के जिला शिक्षा पदाधिकारियों से बातचीत की जा रही है. अगर वे तैयार हो जाते हैं, तो सोमवार-मंगलवार तक शिडय़ूल जारी कर दिया जायेगा. अगर वे परेशानी की बात करते हैं, तो दो जून से कैंप लगाने की हरी झंडी दी जायेगी. सबसे पहले प्लस टू के कैंप लगेंगे, इसके बाद हाइस्कूलों, फिर मिडिल स्कूलों और अंत में प्राइमरी स्कूलों के कैंप लगेंगे.प्लस टू स्कूलों में पदों की तुलना में अभ्यर्थियों के कम होने से अधिकतर पद खाली रहने की संभावना है. वहीं, महिला समेत कई आरक्षित कोटि के भी पद खाली रह जायेंगे.