लखीसराय : नीतीश कुमार ने बिहार के 11 करोड़ लोगों के साथ धोखा किया है. अहंकार व महत्वाकांक्षा के कारण वह जबरन भाजपा से अलग हो गये व नरेंद्र मोदी की आंधी को रोकने की कोशिश की, जिसमें वे नाकामयाब रहे. उक्त बातें शनिवार को देवघर जाने के क्रम में बिहार के पूर्व मंत्री सह व नवादा के नवनिर्वाचित सांसद गिरिराज सिंह ने मुंगेर जमुई सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमेन शैलेंद्र कुमार के आवास पर प्रेसवार्ता के दौरान कही.
उन्होंने कहा कि देश में पहली बार किसी राजनैतिक दल को 53 प्रतिशत वोट मिली है. हालांकि, इससे पूर्व भी 31 प्रतिशत वोट मिलने बाद कई दल सत्ता में आये, लेकिन इस बार जनता का विश्वास नरेंद्र मोदी के साथ रहा. उन्होंने कहा कि जनता के प्रयास से ही भाजपा को यह ऐतिहासिक सफलता मिली है. सिंह ने कहा कि यूपीए सरकार में बेरोजगारी, महंगाई व भ्रष्टाचार के कारण देश की जनता हताश हो गयी थी.
जनता ने नरेंद्र मोदी की अपील 60 साल बनाम 60 महीने व युवाओं को रोजगार के आश्वासन पर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाया है. कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री को नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता दिखाई नहीं दे रही थी. वे जमीनी हकीकत से दूर रहे, लेकिन इस सुनामी में उनकी पार्टी बह गयी. वहीं, सिंह ने लालू प्रसाद के बारे में कहा कि बिहार की जनता ने लालू प्रसाद के परिवार को पूरी तरह नकार दिया है.
रामविलास पासवान व उनके पुत्र को विजयी बनाया इसका प्रभाव आनेवाले विधानसभा चुनाव में पड़ेगा. सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी पूरे भारत में खास कर बिहार में विकास का दरिया बहा देंगे. वे बिहारियों के सपनों को धरातल पर ले आयेंगे. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने चुनाव के पूर्व जो वायदा किया है वे हर हाल में पूरा करेंगे.