22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिराज ने फिर दिया विवादित बयान, मोदी विरोधियों को बताया पाकिस्तान परस्त

पटना : बिहार के पूर्व मंत्री सह नवादा संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने कहा आतंकवाद व पाकिस्तान परस्त लोगों के लिए यहां कोई जगह नहीं है. पाकिस्तान मोदी को रोकना चाहता है.भारत में कुछ लोग हैं जो मोदी को रोकना चाहते हैं जो पाकिस्तान और आतंकवाद के परस्त हैं उनका मक्का मदीना […]

पटना : बिहार के पूर्व मंत्री सह नवादा संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने कहा आतंकवाद व पाकिस्तान परस्त लोगों के लिए यहां कोई जगह नहीं है. पाकिस्तान मोदी को रोकना चाहता है.भारत में कुछ लोग हैं जो मोदी को रोकना चाहते हैं जो पाकिस्तान और आतंकवाद के परस्त हैं उनका मक्का मदीना पाकिस्तान है. जब इस बात पर एक निजी चैनल ने प्रतिक्रिया ली तो उन्होंने कहा कि आतंकवाद परस्त लोगों को माला पहनाना चाहिए क्या? उन्होंने कहा कि मैंने जो पहले कहा उस बात पर आज भी कायम हूं.

गिरिराज सिंह आज यह कह कर फिर विवादों में घिर गए कि सभी आतंकवादी एक ‘‘समुदाय विशेष’’ से ही आते हैं. गिरिराज ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘आतंकवाद एक समुदाय से नहीं बल्कि देश से जुडा मामला है और जब आतंकवाद के मामलों में गिरफ्तार किए गए सभी व्यक्ति एक समुदाय विशेष से आते हैं तो धर्मनिरपेक्ष नेता चुप्पी क्यों साधे हुए हैं.’’

उन्होंने कहा ‘‘क्या यहां धार्मिक गैर.भेदभाव को परिभाषित करने के लिए कुछ ही लोग हैं?क्या यह सही नहीं है कि पकडे गए सभी आतंकवादी एक समुदाय से हैं. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि उस समुदाय के सभी लोग आतंकवादी हैं लेकिन जो भी पकडा गया, वह उसी समुदाय का है.’’ भाजपा नेता ने कहा कि यह मानसिकता देश के सामने खतरा पेश करती है. भाजपा के टिकट पर नवादा लोकसभा सीट से चुनाव लड रहे गिरिराज सिंह के खिलाफ पिछले दिनों नफरत फैलाने वाले भाषणों को लेकर मामला दर्ज किया जा चुका है.

उन्होंने कहा ‘‘यह वोट बैंक की राजनीति के लिए छद्म धर्मनिरपेक्षता और एक समुदाय के संरक्षणवाद का खुला उदाहरण है. यह मानसिकता देश के सामने खतरा उत्पन्न करती है.’’ चुनाव प्रचार के दौरान झारखंड और बिहार पुलिस ने सिंह के खिलाफ तीन प्राथमिकियां दर्ज की. सिंह ने कथित तौर पर कहा था कि नरेंद्र मोदी का विरोध करने वालों के लिए भारत में कोई जगह नहीं है और उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए.

देश के विकास के लिए जनसंख्या नीति बननी चाहिए. वह मंगलवार को सेक्टर वन सी स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बोल रहे थे. उन्होंने कहा : देश की जनता अगर चाहेगी तो कश्मीर से धारा 370 हटाया जा सकता है. कश्मीर में धारा 370 लागू होने के कारण समुचित विकास नहीं हो पाया. कश्मीर को विकसित राज्य बनाने के लिए 370 धारा लागू की गयी थी, लेकिन यह उद्देश्य अभी तक पूरा नहीं हो पाया.

नमो ही होंगे अगला पीएम:
श्री सिंह ने कहा देश का अगला पीएम नरेंद्र मोदी का बनना तय है. देश की जनता ने विकास,भ्रष्टाचार व महंगाई से निजात पाने के लिए नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को स्वीकार किया है. चुनाव परिणाम आने के बाद धर्मनिरपेक्षता के बात करने वाले सभी राजनीतिक दलों की पोल खुल जायेगी. इस बार देश की जनता ने धर्मनिरपेक्षता की बात करने वाले नेताओं को नकार दिया है.

अल्पमत में है नीतीश सरकार
श्री सिंह ने कहा नीतीश कुमार की सरकार अल्पमत में है. लोस चुनाव परिणाम के बाद किसी भी दिन सरकार गिर सकती है. उन्होंने कहा : श्री कुमार के नेतृत्व में बिहार आतंकवाद का चारागाह बन गया है. आतंकी घटना को अंजाम देकर बिहार में छुपने का काम करते हैं. इसमें सरकारी तंत्र का पूर्णरूप से समर्थन प्राप्त है. उन्होंने कहा : नीतीश कुमार का प्रधानमंत्री बनने का सपना कभी पूरा नहीं हो सकता है.

साजिश के तहत किया गया मामला दर्ज
श्री सिंह ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि बोकारो में मेरे ऊपर एक साजिश के तहत मामला दर्ज किया गया. कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी मतदान के दौरान इवीएम मशीन के आस-पास ताकझांक कर रहे थे. चुनाव आयोग को किसी तरह का मामला दर्ज करने जरूरत नहीं हुई. दूसरी ओर भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ताओं पर छोटी सी भी गलती पर मामला दर्ज कर दिये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें