Advertisement
वृद्ध की मौत पर हंगामा थाने में की गयी तोड़फोड़
पुलिस गाड़ी की ठोकर से मौत पर फूटा आक्रोश सरायगढ़(सुपौल) : एनएच 57 पर सरायगढ़ गांव के समीप बुधवार की रात्रि बाइक सवार 65 वर्षीय मो जुमराती की मौत सड़क हादसे में हो गयी. सरायगढ़ पंचायत के वार्ड नंबर सात निवासी जुमराती बाइक से अपनी बीमार पत्नी जहुरा खातून को रात का खाना देने नर्सिंग […]
पुलिस गाड़ी की ठोकर से मौत पर फूटा आक्रोश
सरायगढ़(सुपौल) : एनएच 57 पर सरायगढ़ गांव के समीप बुधवार की रात्रि बाइक सवार 65 वर्षीय मो जुमराती की मौत सड़क हादसे में हो गयी. सरायगढ़ पंचायत के वार्ड नंबर सात निवासी जुमराती बाइक से अपनी बीमार पत्नी जहुरा खातून को रात का खाना देने नर्सिंग होम जा रहे थे. भपटियाही थाने की पुलिस की गाड़ी की ठोकर बाइक सवार को लग गयी, जिससे जुमराती की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुलिस एक पिकअप वैन का पीछा कर रही थी. तेज गति होने के कारण पुलिस की गाड़ी बाइक से टकरा गयी़
इसके बाद पुलिस मौके से फरार हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि अक्सर पुलिस मवेशी से लदी गाड़ी अवैध उगाही को लेकर रोकती है और चालक बचने के लिए स्पीड बढ़ा देता है. इस कारण इस तरह की घटना घटती है. इसी तरह बुधवार को भी पुलिस ने वाहन का पीछा किया, जो बड़े हादसे का कारण बना. इसके बाद लोगों का गुस्सा फूटा और घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने पांच घंटे तक एनएच 57 को जाम कर प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की.
जाम की सूचना पर मौके पर सदर एसडीओ नदीमुल गफ्फार सिद्दीकी, एसडीपीओ विद्यासागर, प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव, बीडीओ वीरेंद्र कुमार, अंचलाधिकारी शरत कुमार मंडल, किसनपुर के थानाध्यक्ष चंदन कुमार, भपटियाही के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्रा सहित पुलिस के अन्य जवानों ने पहुंच कर प्रदर्शनकारियों को समझाया बुझाया. आश्वासन दिया गया कि दोषी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी, तब जाकर जाम को हटाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement