पटना : बिहार की छह संसदीय सीटों पर आज सुबह सात बजे शुरु हुए मतदान में अपराह्न चार बजे तक लगभग 50% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. सुबह मतदान की रफ्तार काफी तेज रही, लेकिन धूप बढ़ने के बाद लोगों का घरों से निकलना कम हो गया. शाम पांच बजे तक बिहार में 54 फीसदी मतदान हुआ.
अपराह्न चार बजे तक सीवान में 45,वैशाली 52.63,पूर्वी चंपारण 52,पश्चिम चंपारण 58,वाल्मीकिनगर 55और गोपालगंज में 48.82 प्रतिशत मतदान हुआ.वाल्मीकीनगर, पश्चिम चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, वैशाली, गोपालगंज औरसीवानमें अपराहन तीन बजे तक क्रमश: 48, 49, 49, 52, 42.5 43 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.
दोपहर दो बजे तक सीवान में 34, गोपालगंज में 41.10, वैशाली 48, पूर्वी चंपारण 44, पश्चिमी चंपारण 48.78 और वाल्मीकिनगर में 48 प्रतिशत मतदान हुआ.
दोपहर एक बजे तक सीवान में 29, वैशाली में 42, पूर्वी चंपारण में 41, बेतिया में 44, वाल्मीकिनगर में 47 और गोपालगंज में 40 प्रतिशत मतदान हुआ.
दोपहर 12 बजे तक वैशाली में 35, पूर्वी चंपारण में 33, प चंपारण में 37.50, गोपालगंज में 34, सीवान में 27 और वाल्मीकिनगर में 36.60 प्रतिशत मतदान हुआ.
आज 11 बजे तक गोपालगंज में 27.9, सीवान 23,वैशाली में 30, पूर्वी चंपारण में 22, प चंपारण में 29.73 और वाल्मिकीनगर में 28.35 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं पूर्वी चंपारण के इब्राहिमपुर के बूथ संख्या 129 और वाल्मिकीनगर के गौनाहा प्रखंड के बूथ संख्या 201 और 190 पर मतदाताओं ने वोट बहिष्कार किया है.
उनकी मांग है कि गंडक नदी पर पुल का निर्माण कराया जाये. वैशाली के बरूराज प्रखंड के 152 नंबर बूथ पर तीन पोलिंग एजेंट की पुलिस के जवानों ने पिटाई कर दी. इसका कारण यह है कि वे बैज लगाकर नहीं आये थे.
इसके साथ ही पुलिस ने कुछ मतदाताओं की भी पिटाई कर दी, जिसमें दो महिला मतदाता भी शामिल हैं. इस घटना के विरोध में यहां वोट बहिष्कार कर दिया गया है. मौके पर वरीय अधिकारी पहुंच गये हैं.
सीवान में तीन जगहों से वोट बहिष्कार की खबर है. वहीं दरौंदा से जदयू विधायक कविता सिंह के पति अजय सिंह और राजद समर्थकों के बीच भिड़ंत की खबर भी मिली है.गोपालगंज के कोचाईकोर्ट के जदयू विधायक पप्पू पांडेय पर मारपीट का आरोप लगा है. खबर है कि इस मामले में उनपर प्राथमिकी भी दर्ज करा दी गयी है.
वैशाली में 10 बजे तक 21.63 प्रतिशत,पूर्वी चंपारण में 15 प्रतिशत,पश्चिम चंपारण में 22.15 प्रतिशत और वाल्मीकिनगर में 22.23 फीसदी वोटिंग हुई है.
फूलवरिया में दो जबह इवीएम खराब होने के कारण मतदान बाधित हैं.वैशाली में पारू के भटौलिया में बूथ नंबर 230 पर वोट देने गयीं तीन महिलाएं तेज धूप के कारण बेहोश हो गईं. यहां बूथ पर टेंट व लाइट का इंतजाम नहीं है. इवीएम भी कमरे के अंधेरे में रखी गई है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है.
वैशाली के मीनापुर के 58 नंबर बूथ पर इवीएम में खराबी के कारण अभी तक मतदान शुरू नहीं हो सका है. यहां वोटर हंगामा कर रहे हैं. बेतिया में गौनहा के बूथ संख्या 190 व 201 पर वोट का बहिष्कार किया जा रहा है इसका कारण लोगों ने मूलभूत सुविधाओं की कमी होना बताया है. यहां लोग वोट नहीं डाल रहे हैं.
इन छह संसदीय क्षेत्रों में 90 लाख 51 हजार 952 मतदाता 90 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.8582 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जिनमें से 3393 को संवेदनशील घोषित किया गया है. सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो जायेगा. दो लोकसभा के नक्सलग्रस्त पांच विधानसभा क्षेत्रों में मतदान चार बजे तक ही होगा. इसमें वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र के वाल्मीकिनगर व रामनगर और वैशाली लोकसभा क्षेत्र के मीनापुर, पारू व साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं.
शेष सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शाम छह बजे तक चलेगा. मतदान कराने के लिए 45 हजार से अधिक मतदानकर्मियों की तैनाती की है. सूचना जन संपर्क विभाग के पदाधिकारी केके उपाध्याय ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि दो लाख 62 हजार 213 मतदाता पहली वार मतदान करेंगे, जिनमें 48 लाख 52 हजार 63 पुरुष व 41 लाख 99 हजार 83 महिला और 235 अन्य वोटर शामिल हैं. उन्होंने बताया कि मतदान के लिए 87 प्रतिशत वोटर को मतदाता परची उपलब्ध करा दिया गया है. जिन्हें परची नहीं मिली, वे बूथ पर परची प्राप्त कर सकेंगे.
मतदान के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. करीब 56 हजार पुलिस बलों को तैनात किया गया है. वायु सेना के दो हेलीकॉप्टर भी तैनात किये गये हैं. सभी बूथों पर इवीएम पहुंचाने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. अंतिम चरण में 2180 टोल ऐसे हैं, जहां के मतदाताओं को प्रभावित किये जाने की आशंका है. इसके मद्देनजर 13 ऑब्जर्बर, 1931 माइक्रो ऑब्जर्वर, 522 वीडियो कैमरे, 906 डिजिटल कैमरे लगाये गये हैं, जबकि 266 बूथों से मतदान का सीधा प्रसारण किया जायेगा. मतदान कराने के लिए 8582 कंट्रोल यूनिट और 10084 बैलेट यूनिट लगाये गये हैं.
नियंत्रण कक्ष में करे शिकायत
मतदान के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. नियंत्रण कक्ष के टेलीफोन नंबर-0612-2215281 और फैक्स नंबर-0612-2215611 है. यह नियंत्रण कक्ष एक दिन बाद तक चालू रहेगा.
सुरक्षा में लगाये गये बलों का ब्योरा
सुरक्षा बल संख्या
केंद्रीय सुरक्षा बल- 140.2 कंपनी
बीएमपी 74 कंपनी
जिला सुरक्षा बल 27523
गश्ती दल दंडाधिकारी 2119
जोनल दंडाधिकरी 644
उपयोग होने वाले वाहनों की संख्या 17065
गश्ती दल के लिए मोटर साइकिल 370
मोटर बोट 36
घुड़सवार सात टुकड़ी
हेलीकॉप्टर चार
एयर एंबुलेंस एक
अंतिम चरण के मतदान का ब्योरा
अभ्यथियों की संख्या 90
पुरुष 85
महिला 05
बूथों की संख्या 8582
मतदान स्थलों की संख्या 6501
भेद्य टोलों की संख्या 2180
भेद्य वोटर की संख्या 166487
माइक्रो प्रेक्षक की संख्या 1931
वीडियो कैमरा की संख्या 522
डिजीटल कैमरा की संख्या 906
लाइव बेबकास्टिंग 266 बूथ से होगी
मतदान कर्मियों की संख्या 45060
इवीएम की संख्या 10084 बैलेट यूनिट
8582 कंट्रोल यूनिट
क्रिटीकल मतदान की संख्या 3393
पिछले पांच चरणों में पड़े मतदान का प्रतिशत व सीटें
चरण- प्रतिशत- सीट
प्रथम – 42.44- 06
द्वितीय- 51.33- 07
तृतीय- 62.29- 07
चतुर्थ- 57.50- 07
पांचवां- 56.64- 07
यहां होगा मतदान : गोपालगंज, सीवान, वैशाली, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण व वाल्मीकिनगर