नवादा. शहर के शोभनाथ मंदिर से शादी करा कर लौट रहे कन्या पक्ष के लोगों का टेंपो पलट जाने से दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. बताया जाता है कि शुक्रवार की रात उक्त मंदिर में राजेंद्रनगर निवासी भूषण शर्मा की बेटी की शादी थी.
शादी संपन्न होने के बाद शनिवार की सुबह बेटी विदाई के बाद कन्या पक्ष वाले टेंपो से घर लौट रहे थे, तभी ढलान पर चढ़ने के क्रम में टेंपो चालक ने संतुलन खो दिया और टेंपो पलट गयी. इस दुर्घटना में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इसमें दो पुरुष व छह महिलाएं शामिल थीं. घायलों में उपेंद्र शर्मा के 12 वर्षीय बेटी प्रीति कुमारी, सुंदरा निवासी डोमन शर्मा के 27 वर्षीय बेटे रंजीत शर्मा व 25 वर्षीय पत्नी विनिता शर्मा, राजेंद्रनगर के बृजनंदन शर्मा का 26 वर्षीय बेटा पारस कुमार व 19 वर्षीय पूजा देवी, डेगमा निवासी पंकज कुमार की पत्नी 22 वर्षीय सरीता कुमारी, नालंदा गिरियक निवासी रामप्रीत शर्मा की 15 वर्षीय बेटी खुशबू कुमारी व गांधी नगर निवासी चंद्र देव शर्मा की पत्नी गीता देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी.