जदिया : बेखौफ मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने जदिया-त्रिवेणीगंज मार्ग एसएच-76 पर किराना थोक व्यवसायी के मुंशी से हथियार का भय दिखा कर पांच लाख 60 हजार 368 रुपये लूट लिये. घटना शनिवार को दिन के लगभग चार बजे की है. वारदात के बाद अपराधी त्रिवेणीगंज की ओर फरार हो गये. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर तहकीकात में जुट गयी है.
गणपतगंज के थोक किराना व्यवसायी राज कुमार अग्रवाल का मुंशी नवीन कुमार टिकुलिया व जदिया से रुपये की वसूली कर वापस गणपतगंज लौट रहा था. मोटरसाइकिल सवार नवीन के साथ फेना सर्फ कंपनी के कर्मचारी प्रकाश कुमार भी थे. नवीन जैसे ही जदिया हाइस्कूल के पास एसएच-76 पर बने आरसीसी पुल पर पहुंचे, जदिया की ओर से आये तीन मोटरसाइकिल पर सवार छह अपराधियों ने हथियार दिखा कर सारे रुपये लूट लिये. अपराधियों ने प्रकाश से 672 रुपये व मोबाइल भी छीन लिये.
उसके बाद हथियार लहराते हुए अपराधी त्रिवेणीगंज की ओर फरार हो गये. आसपास मवेशी चरा रहे चरवाहों ने भी घटना को देखा. उसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना पाकर सअनि उमेश सिंह और राजेंद्र राम ने घटना स्थल पर पहुंच कर जांच आरंभ कर दी है. मामले को लेकर जदिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.