24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंजीनियर की 12 करोड़ की संपत्ति का खुलासा

पटना: झारखंड में पदस्थापित इंजीनियर केसी सिंह के आवास से 26 लाख 20 हजार रुपये नगद बरामद हुए हैं. आयकर विभाग की छापेमारी में करीब 12 करोड़ की चल-अचल संपत्ति की जानकारी मिली है. केसी सिंह ने अपने पिता,बेटे और मामा के नाम जमीन खरीदी है. उनके पांच बैंक लॉकर भी मिले, जिन्हें अब तक […]

पटना: झारखंड में पदस्थापित इंजीनियर केसी सिंह के आवास से 26 लाख 20 हजार रुपये नगद बरामद हुए हैं. आयकर विभाग की छापेमारी में करीब 12 करोड़ की चल-अचल संपत्ति की जानकारी मिली है.

केसी सिंह ने अपने पिता,बेटे और मामा के नाम जमीन खरीदी है. उनके पांच बैंक लॉकर भी मिले, जिन्हें अब तक खोला नहीं गया है. दीघा इलाके में पिता के नाम करीब ढाई करोड़ की जमीन के कागजात मिले हैं. उन्होंने इसे गिफ्ट में दी गयी संपत्ति बतायी है. आयकर के निदेशक (इनवेस्टिगेशन) कुमार संजय ने बताया कि केसी सिंह की संपत्ति का आकलन किया जा रहा है.

शेखपुरा इलाके में दो मकान : आयकर सूत्रों के अनुसार केसी सिंह के पटना के शेखपुरा इलाके में दो मकान हैं. एक मकान को अपार्टमेंटनुमा बनाया गया है, जिसमें उनके कई फ्लैट हैं. बिहार विभाजन से पहले वह ट्यूब वेल प्रमंडल में पदस्थापित थे. बाद में उन्होंने अपना तबादला झारखंड के बोकारो में करवा लिया था. आयकर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में उन्होंने एक करोड़ रुपया खर्च कर अपना तबादला रूकवाया था तथा कुछ माह पूर्व करीब पांच करोड़ रुपये की संपत्ति खरीदी थी. पुख्ता सूचना के बाद जब आयकर की टीम उनके आवास पर गयी, तो एक बिल्डर कमल भूषण की जानकारी मिली.

अभियंता ने आयकर अधिकारियों को बताया कि कमल भूषण ने उन्हें पांच करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति उपहार में दी है. आयकर विभाग को केसी सिंह के पटना और रांची स्थित आवास से करीब 28 लाख रुपये नकद मिले हैं, जबकि कूलभूषण के पास से 45 लाख नकद राशि मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें