रक्सौल/नौतन (सीवान) : आगामी 12 मई को जो मतदान होना है, वह गौरव का चुनाव है. पिछले दस सालों में सरकार ने अपने ही घोटालों का रिकॉर्ड तोड़ने का काम किया है. पहले घोटाले से दूसरा बड़ा, दूसरे से तीसरा बड़ा. कांग्रेस ने तीनों लोक में घोटाला किया है, जिसमें धरती, आसमान व पाताल शामिल है.
धरती पर कॉमनवेल्थ, आसमान में स्पेक्ट्रम व पाताल में कोयला घोटाला इस सरकार की पहचान है. ये बातें गुरुवार को लोकसभा में प्रतिपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने रक्सौल स्थित बस स्टैंड के मैदान में भाजपा प्रत्याशी डॉ संजय जायसवाल के पक्ष में हुई चुनावी सभा में कहीं. उन्होंने कहा कि सरकार ने 10 सालों में एकमात्र काम किया है और वह है घोटाला करनेवालों को बचाने का अथक प्रयास. उन्होंने कहा, निराशा व हताश से उबरने के लिए नयी सरकार के लिए चुनाव हो रहा है. पिछले दस साल में सरकार की जो उपलब्धि है उसमें महंगाई, भ्रष्टाचार, घोटाला, मंद व्यापार, बेरोजगारी, महिला से दुराचार व पाकिस्तान का अत्याचार शामिल है.