पटना: महुआ के जदयू विधायक रविंद्र राय मंगलवार को अपने क्षेत्र में गये थे. इसी बीच उनके आवास में चोरों ने हाथ साफ कर डाला. घटना के वक्त उनकी पत्नी बबिता यादव मार्केटिंग के लिए बाहर गयी थी. चोरों ने उनके आवास के बेडरूम में प्रवेश कर अलमारी तोड़ी और उसमें रखे चार लाख नकद व 400 ग्राम सोने के आभूषण (12 लाख कीमत) लेकर फरार हो गये.
एजी कॉलोनी में है घर : विधायक शास्त्रीनगर थाने के एजी कॉलोनी के लाल बाबू मार्केट के समीप रिटायर्ड इंजीनियर महेंद्र सिंह के लीला सदन में ग्राउंड फ्लोर पर रहते हैं. पास में ही उन्होंने अपार्टमेंट लिया है, जिसमें कुछ काम चल रहा है. रिटायर्ड इंजीनियर का परिवार ऊपरी तल्ले पर था, लेकिन उन्हें चोरी की भनक तक नहीं लगी.
पत्नी बाजार से लौटी तो हुई जानकारी : पत्नी बबिता यादव शाम में पांच बज कर दस मिनट पर मार्केटिंग करने के लिए निकली थी. करीब सात बजे लौटी तो मेन गेट के सटे एक और गेट का ताला टूटा हुआ पाया. बेडरूम में सारा सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी टूटी हुई थी. अलमारी के अंदर रखे आभूषण व नकद गायब थे. विधायक ने शास्त्रीनगर थाना पुलिस को सूचना दी. विधायकने बताया कि चोर चार लाख नकद व चार सौ ग्राम सोना ले गये. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. चोरों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है.