हथुआ (गोपालगंज).
भाजपा के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने मंगलवार कहा कि भाजपा एकमात्र पार्टी है, जिसके पास भारत को विश्वशक्ति बनाने की योजना है. हम भारत को 2025 तक भारत की विश्व शक्ति बनायेंगे. साथ ही भारत आर्थिक महाशक्ति के साथ आध्यात्मिक महाशक्ति बन कर उभरेगा. वह डॉ राजेंद्र यादव हाइस्कूल में आयोजित चुनाव सभा को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि हमारे पास किसानों के लिए आमदनी बीमा योजना और युवाओं के लिए रोजगार की अनूठी योजना है. यदि बिहार की मुख्य 13 नदियों को आपस जोड़ दिया जाये, तो बाढ़ की समस्या खत्म हो जायेगी. विकास के लिए केंद्र में भाजपा की सरकार बनाने में सहयोग दें. कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि 55 वर्षो के शासन के बाद भी कांग्रेस और समय मांग रही है, जो बेमानी है. लालू पर चुटकी लेते हुए सिंह ने कहा कि आखिर क्या मजबूरी है कि वह कांग्रेस की शरण में चले गये हैं.