गोपालगंज/मोतिहारी : केंद्र की कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार और आतंक में इस कदर डूबी है कि हर तबका परेशान है. इससे मुक्ति पाने के लिए एकमात्र विकल्प भाजपा है. आप भाजपा का साथ दें, हर घर में खुशहाली आयेगी. हर वर्ग का सपना साकार होगा. उक्त बातें लोकसभा में विपक्ष की नेता एवं भाजपा सांसद सुषमा स्वराज ने कही. वे रविवार को गोपालगंज और मोतिहारी में जनसभा को संबोधित कर रहीं थी.
सुषमा ने कहा कि 10 साल के शासन में कांग्रेस ने सब कुछ ध्वस्त कर दिया. महंगाई की मार, भ्रष्टाचार, बेरोजगार युवा, महिलाओं से अत्याचार, पाकिस्तानी सैनिकों का दुस्साहस कांग्रेस शासन का दोष है. यहां नवयुवक बेरोजगार हैं, महंगाई चरम पर है. संसद में सवाल उठाये गये, लेकिन दिल्ली के शासक बहरे बने रहे. महंगाई की मार सभी पर है.
घोटालों का दौर चल पड़ा. घोटालों के रेकॉर्ड टूटते रहे, लेकिन कभी विकास की ओर नहीं देखा. उन्होंने कहा कि आकाश, पाताल और धरती पर हर जगह कांग्रेस ने घोटाला किया. देश के किसान त्रस्त हैं. समय पर खाद नहीं मिलती है. उद्योग-धंधे बंद हैं. देश का सुधार नहीं हुआ. लेकिन, अब परिवर्तन की लहर चल रही है.