जमुई : जमुई लोकसभा सीट से जदयू प्रत्याशी उदय नारायण चौधरी ने कहा कि हमारी पार्टी सभी सर्वेक्षणों को झूठलाकर सूबे की 39 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. मतगणना के बाद आने वाले परिणाम से विपक्षी दल के लोग हताश हो जायेंगे.
वे मंगलवार को शहर के एक निजी भवन में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे. श्री चौधरी ने मतगणना के पूर्व जमुई आने के सवाल पर कहा कि चुनाव के दौरान जमुई की जनता ने जो स्नेह व प्यार दिया उसे मैं हमेशा याद रखूंगा. जीत-हार से मेरा कोई संबंध नहीं है. मैं मौसमी नेता नहीं हूं.
यहां के लोगों से मैं अपना संबंध खूटा गाड़ कर निभाऊंगा. यहां की जनता के सुख-दुख में मैं हमेशा साङोदार रहूंगा. सूबे के मुखिया नीतीश कुमार के कार्यक ाल के बाबत कहा कि उनके नेतृत्व में पूरे प्रदेश में चौमुखी विकास हुआ है. समाज के अंतिम पायदान पर जीवन -यापन कर रहे लोगों को सरकार की योजना का लाभ मिला है. अभी इस क्षेत्र में काफी कुछ करने की आवश्यकता है.
जनता का समर्थन मिलता रहा तो सरकार बिहार को देश के मानचित्र पर खड़ा करने का काम करेगी. इस अवसर पर भवन निर्माण मंत्री दामोदर रावत ,रंजीत कुमार सिंह, पंकज सिंह, पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव रावत, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रमोद राम चंद्रवंशी, भाकपा के जिला सचिव नवल किशोर सिंह समेत जदयू व भाकपा के दर्जनों नेता मौजूद थे.