लखीसराय/कजरा : नक्सलियों ने रविवार की रात्रि कजरा स्थित हाइस्कूल नरोत्तमपुर के परिसर में स्थित खाली पड़े अनुसूचित जाति छात्रावास को एक बार फिर निशाना बनाया. चुनाव के पूर्व इस छात्रावास में बीएमपी का अस्थायी कैंप था. चुनाव में बीएमपी जवान को डय़ूटी पर लगाये जाने के कारण छात्रावास स्थित कैंप खाली था.
नक्सलियों ने दो खंडों में बने उछात्रावास के भवन में चार सिलेंडर को सीरिज में जोड़ कर विस्फोट करा कर छात्रावास का उत्तर पश्चिम दिशा स्थित पीछे का भाग तथा एक अन्य खंड के भवन का पूर्वी भाग विस्फोट कर ध्वस्त करने की कोशिश की. 9 अप्रैल की रात्रि को भी नक्सलियों ने उक्त छात्रावास में 11 जिंदा व 40 छोटे सिलेंडर को सीरिज में जोड़ कर विस्फोट से उड़ाने की कोशिश की, पर अधिकतर सिलेंडर बम में विस्फोट नहीं हुआ, अन्यथा छात्रावास तबाह हो जाता.