Advertisement
जानिए दो नाइट गार्डों की किसने की हत्या
जमुई : कुंडघाट डैम के निर्माण स्थल से दो नाइट गार्डों को अगवा कर उनकी हत्या कर दी गयी. वारदात को अंजाम सोमवार की रात दिया गया. पुलिस ने मंगलवार की सुबह दोनों शवों को बरामद किया. मृतक के परिजन जहां इस वारदात को आपसी रंजिश बता रहे हैं, वहीं पुलिस इसे नक्सली वारदात की […]
जमुई : कुंडघाट डैम के निर्माण स्थल से दो नाइट गार्डों को अगवा कर उनकी हत्या कर दी गयी. वारदात को अंजाम सोमवार की रात दिया गया. पुलिस ने मंगलवार की सुबह दोनों शवों को बरामद किया.
मृतक के परिजन जहां इस वारदात को आपसी रंजिश बता रहे हैं, वहीं पुलिस इसे नक्सली वारदात की आशंका से भी इन्कार नहीं कर रही है.
रात के 11 बजे अपराधियों ने बोला धावा : सिकंदरा थाने के धावाटांड़ निवासी खूबलाल राय पेसर मोगल कोड़ा, सहदेव राय पेसर दरबारी राय, गांगुली कोड़ा पेसर अर्जुन कोड़ा कुंडघाट डैम के निर्माण स्थल पर नाइट गार्ड के रूप में तैनात थे.
सोमवार की रात तकरीबन 11 बजे हथियारबंद नक्सलियों ने कुंडघाट डैम के निर्माण स्थल पर धावा बोला. इन्हें देख खूब लाल राय भाग निकला. नक्सलियों ने गांगुली कोड़ा व सहदेव राय को अगवा कर लिया़ कुंडघाट डैम से दो किलोमीटर आगे जाने पर दोनों की तेजधार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गयी. मंगलवार की सुबह खूबलाल राय ने गांगुली कोड़ा व सहदेव राय के परिजनों को घटना की जानकारी दी. धावाटांड़ गांव के दर्जनों लोग दोनों की खोज में जंगल की ओर निकल गये.
लछुआड़ जाने के रास्ते में दोनों के शवों को देखते ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना कुंडघाट डैम का निर्माण कार्य करा रहे विजेता इन्फ्रास्ट्रक्चर के बेस कैंप को दी. विजेता इन्फ्रास्ट्रक्चर के कर्मचारियों ने थाने को घटना की जानकारी दी. घटना के पांच घंटे बाद एसडीपीओ निसार अहमद शाह के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया. एसपी जयंतकांत ने भी मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया.
इस दौरान एसपी के द्वारा चलाये गये सर्च अभियान में घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर झाड़ियों के बीच से एक मोबाइल पुलिस के द्वारा बरामद किया गया. पुलिस के समक्ष मृतकों के परिजनों के द्वारा दिये गये बयान में घटना को स्थानीय अपराधियों के द्वारा आपसी रंजिश में अंजाम दिये जाने की बात बतायी गयी है.
इस संबंध में एसपी जयंतकांत ने कहा कि मृतक के परिजनों के द्वारा स्थानीय अपराधी के द्वारा आपसी रंजिश में हत्या किये जाने की बात बतायी गयी है. उन्होंने घटना के पीछे नक्सलियों के हाथ होने की संभावना से भी इन्कार नहीं किया है. उन्होंने कहा कि पुलिस दोनों बिंदुओं को ध्यान में रख कर जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement