आरा. आरा-सहार मुख्य मार्ग पर गुलजारपुर के समीप एक अनियंत्रित डंपर ने बाइक सवार दो लोगों को रौंद दिया, जिसमें बाइक पर सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं गंभीर रूप से जख्मी युवक की इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाने के क्रम में मौत हो गयी.
दोनों की पहचान अरवल के परासी थाने के बबन बिगहा निवासी उमेश मिश्रा के 25 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार मिश्रा एवं उसके बाबा रामजी मिश्रा के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक बबन बिगहा निवासी रामजी मिश्रा की बेटी की शादी नारायणपुर थाने के मड़नपुर गांव में हुई है.
बेटी की सास का श्राद्ध मंगलवार को मड़नपुर गांव में था. इसमें शामिल होने के लिए रामजी मिश्रा अपने पोता अरविंद मिश्रा के साथ बाइक पर सवार होकर मड़नपुर आ रहे थे. इसी बीच तेज गति से आ रहे एक डंपर ने दोनों को रौंद दिया, जिसके कारण इसमें से उसके बाबा रामजी मिश्रा की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, वहीं अरविंद मिश्रा की मौत इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही हो गयी. दोनों शवों को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया.