33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : जमीन खाली कराने गयी पुलिस पर हमला, जीप में लगायी आग

पुलिस के सामने भिड़े दोनों पक्षों के लोग, आधा दर्जन लोग हुए घायल समस्तीपुर : उजियारपुर थाने की मालती पंचायत के वार्ड दो में रविवार को जमीन पर कब्जा दिलाने गयी पुलिस टीम पर एक गुट के लोगों ने हमला बोल दिया. उग्र लोगों ने पुलिस जीप को आग के हवाले कर दिया. दंडाधिकारी और […]

पुलिस के सामने भिड़े दोनों पक्षों के लोग, आधा दर्जन लोग हुए घायल

समस्तीपुर : उजियारपुर थाने की मालती पंचायत के वार्ड दो में रविवार को जमीन पर कब्जा दिलाने गयी पुलिस टीम पर एक गुट के लोगों ने हमला बोल दिया. उग्र लोगों ने पुलिस जीप को आग के हवाले कर दिया. दंडाधिकारी और पुलिस के समक्ष ही दोनों गुटों के लोग आपस में भिड़ गये. इसमें दोनों ओर से आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों में मो अफरोज, मो तूफैल, मो अख्तर, मो फजले आलम, मो फैयाज एवं मो इम्तियाज शामिल हैं. गंभीर रूप से जख्मी मो अफरोज व मो तूफैल को डॉक्टरों ने समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया है.

जानकारी के अनुसार टोले के मो अख्तर और मो जुबैर के बीच वर्षों से भूमि विवाद चल रहा है. दलसिंहसराय कोर्ट में मामला था. रविवार को अतिक्रमित जमीन को खाली कराने के लिए मजिस्ट्रेट के साथ स्थानीय थाने की पुलिस पहुंची थी. इसी बीच दोनों गुटों के बीच मारपीट हो गयी. इस दौरान उपद्रवियों ने एक घर पर हमला कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया. इसी बीच किसी ने थोड़ी ही दूरी पर लगी पुलिस जीप में भी आग लगा दी. हालांकि पुलिस ने आग पर तत्काल काबू पा लिया.

इधर, थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस के पहुंचने से पूर्व दोनों गुटों के बीच मारपीट हो रही थी. पुलिस दोनों पक्षों को समझाने के प्रयास में लगी रही. रास्ता संकीर्ण होने के कारण पुलिस जीप घटनास्थल से थोड़ी दूर पर खड़ी कर दी गयी थी. इसी बीच किसी ने जलते कपड़े को जीप पर फेंक दिया जिससे जीप में आग लग गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें