27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : जमीन के विवाद में मां और दिव्यांग भाई को चाकू से गोदकर मार डाला

वारदात. छोटा भाई भी जख्मी, पीएमसीएच में भर्ती कुर्था अरवल : स्थानीय थाना क्षेत्र के पोंदिल गांव में शनिवार की देर रात जमीन विवाद को लेकर बेटे ने अपनी मां और छोटे भाई को खंती व चाकू से गोदकर मार डाला. बीच-बचाव करने आये एक और छोटे भाई को भी खंती से वार कर गंभीर […]

वारदात. छोटा भाई भी जख्मी, पीएमसीएच में भर्ती

कुर्था अरवल : स्थानीय थाना क्षेत्र के पोंदिल गांव में शनिवार की देर रात जमीन विवाद को लेकर बेटे ने अपनी मां और छोटे भाई को खंती व चाकू से गोदकर मार डाला. बीच-बचाव करने आये एक और छोटे भाई को भी खंती से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है.

पोंदिल गांव निवासी दर्शन साव के तीन पुत्रों में कृष्णा साव बड़ा बेटा है. वहीं, राजू मंझले और दिनेश छोटे बेटे हैं. दो भाइयों की शादी हो चुकी है. दिव्यांग होने के कारण छोटे भाई दिनेश की अब तक शादी नहीं हो सकी है. गांव में उसके हिस्से की चार कट्ठा जमीन है. इस पर दोनों भाइयों की नजर थी, लेकिन छोटा भाई दिनेश अपने हिस्से की जमीन अपने मंझले भाई राजू को देना चाहता था. इसी को लेकर घर में शनिवार की देर रात विवाद बढ़ गया.

इसके बाद बड़ा भाई कृष्णा ने खंती और चाकू से वार कर दिव्यांग दिनेश को मार डाला. यह देखकर उसकी मां मालती देवी बेटे को बचाने के लिए पहुंचीं. इससे गुस्साये कृष्णा ने मां मालती देवी को भी बुरी तरह पीटकर अधमरा कर दिया. उन्हें इलाज के लिए जहानाबाद भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. मां को पीटता देख राजू बीच-बचाव करने पहुंचा तो उसे भी खंती से वार कर अधमरा कर दिया. फिलहाल राजू का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है.

आरोपित की तलाश में हो रही है छापेमारी

कुर्था के थानाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण सुधांशु ने बताया कि घायल का बयान लेने के लिए पटना में पुलिस अधिकारी को भेजा गया है. बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर तहकीकात शुरू की जायेगी. फिलहाल हत्यारोपी फरार है. उसकी तलाश के लिए कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें