Advertisement
बदमाश ने चलती ट्रेन से युवती को फेंका
छपरा(सारण) : पूर्व मध्य रेलवे के छपरा-सोनपुर रेल खंड पर स्थित बड़ा गोपाल व डुमरी जुअरा स्टेशनों के बीच एक अपराधी ने चलती ट्रेन से एक युवती को फेंक दिया. घटना शनिवार की रात को अप इंटर सिटी ट्रेन की है. समस्तीपुर से सीवान जाने वाली इंटरसिटी पैसेंजर ट्रेन में हाजीपुर स्टेशन से सोनी साक्षी […]
छपरा(सारण) : पूर्व मध्य रेलवे के छपरा-सोनपुर रेल खंड पर स्थित बड़ा गोपाल व डुमरी जुअरा स्टेशनों के बीच एक अपराधी ने चलती ट्रेन से एक युवती को फेंक दिया. घटना शनिवार की रात को अप इंटर सिटी ट्रेन की है.
समस्तीपुर से सीवान जाने वाली इंटरसिटी पैसेंजर ट्रेन में हाजीपुर स्टेशन से सोनी साक्षी सवार हुई. उसे छपरा कचहरी स्टेशन पर उतरना था. ट्रेन जब बड़ा गोपाल व डुमरी जुअरा स्टेशनों के बीच गुजर रही थी, तभी एक अपराधी उसका मोबाइल छीनने लगा. इसका विरोध करने पर लुटेरे ने युवती को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया. घायल युवती को रेलवे ट्रैक पर पेट्रोलिंग कर रहे गैंग मैन व ट्रैक मैन ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
युवती छपरा शहर के नगर थाना क्षेत्र के उतरी दहियावां टोला निवासी लालू प्रसाद यादव की पुत्री है. फिलहाल उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. हाजीपुर स्टेशन पर पहुंचने के बाद युवती ने परिजनों को बताया था कि वह हाजीपुर स्टेशन पर पहुंच गयी है और इंटरसिटी पैसेंजर ट्रेन मिलेगी, जिससे वह आयेगी. ट्रेन विलंब से चल रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement