पटना : किऊल स्टेशन पर सोमवार की अहले सुबह 2:40 बजे ट्रेन संख्या 12361 आसनसोल-मुंबई एक्सप्रेस पहुंची, तो जीआरपी की टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान शराब तस्कर गिरफ्तार नहीं हुए, लेकिन जीआरपी ने 1600 देसी शराब की पाउच को बरामद किया.
किऊल स्टेशन से ट्रेन रवाना हुई, तो शराब तस्करों ने कई जगहों पर चेन-पुलिंग कर ट्रेन को रोका और कोच के यात्रियों के साथ गाली-गलौज, मारपीट के साथ-साथ मोबाइल व पर्स आदि लूट कर भाग गये. स्थिति यह थी कि ट्रेन में गश्ती टीम नहीं थी, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. ट्रेन सुबह चार बजे के करीब पटना जंक्शन पहुंची, तो यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. यात्रियों की हंगामा को देखते हुए जंक्शन जीआरपी ने प्राथमिकी दर्ज किया, फिर भी यात्री शांत हुए और ट्रेन आगे के लिए रवाना कर दी गयी.
यात्रियों की शिकायत पर बख्तियारपुर जीआरपी में भारतीय दंड संहित की धारा 395 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गयी है.