मीनापुर : सिवाइपट्टी थाना के घोसौत गांव में रविवार की रात तेजाब फेंके जाने से एक युवती बुरी तरह झुलस गई. तेजाब के छींटे युवती के सिर से लेकर पैर तक पड़े हैं. चेहरा झुलस गया है. परिजनों ने तत्काल उसे बैरिया स्थित मां जानकी अस्पताल में भरती कराया, जहां उसकी स्थिति बिगड़ती देख सोमवार को डॉक्टरों ने पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. युवती की शादी 25 जून को तय है. अहियापुर पुलिस को दिये बयान में पीडि़ता ने गांव के ही सदानंद ठाकुर पर आरोप लगाया है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर सदानंद व उसके पिता परमानंद ठाकु र को गिरफ्तार कर लिया.
बताया जाता है कि घोसौत गांव के प्रेम कुमार ठाकुर उर्फ ललन ठाकुर की 21 वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी रविवार की रात नौ बजे के आसपास अपने घर में चापाकल पर नाश्ते का जूठा प्लेट रखने गयी थी. इसी दौरान पहले से घात लगाकर उस पर तेजाब फेंका गया. तेजाब के छींटे चेहरे, पैर व शरीर के अन्य हिस्सों पर पड़े. तेजाब फेंकने वाले अपराधी छत के सहारे घर में घुसे थे. घटना को अंजाम देने के बाद वे फरार हो गये. नेहा की शादी 25 जून को और उसके भाई की भी शादी दो मई को तय है.
* दस दिन पहले मिली थी धमकी
युवती के पिता प्रेम कुमार ठाकुर ने बताया कि सदानंद के घर से उसकी पुरानी दुश्मनी है. दस दिन पूर्व भी आरोपित की मां ने धमकी दी थी. युवती के पिता ने बताया कि उनकी बेटी की हत्या की साजिश रची गयी थी.
* घटना की जांच की जा रही है. दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा. इस घटना में बाद गांव में तनाव व्याप्त है. सिवाइपट्टी व मीनापुर पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है.
सफीर आलम, थानाध्यक्ष, सिवाइपट्टी