पटना : पत्रकार नगर थाने के मुन्नाचक हनुमान मंदिर के पास रविवार की देर रात अपराधियों ने बीच सड़क पर तेज धारदार हथियार से नर्स नीतू देवी का गला काट डाला. खून से लथपथ नर्स वहां से दौड़ते हुए कुछ दूर पहुंची और बीच सड़क पर गिर पड़ी. कुछ देर तड़पने के बाद उसकी मौत हो गयी.
खास बात यह है कि महिला के शरीर पर सारे आभूषण थे. इससे स्पष्ट है कि उसकी हत्या लूटपाट के दौरान नहीं की गयी है. घटना की जानकारी मिलने पर पत्रकार नगर के थानाध्यक्ष दीवान इकराम खां व कंकड़बाग के थानाध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. शव जहां पड़ा था, उससे कुछ दूर पहले तक खून के धब्बे बिखरे पड़े थे.
पुलिस ने शव को बरामद कर लिया और पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है. बताया जाता है कि नीतू मुन्ना चक में स्थित डॉ अभय कुमार के राधिका नर्सिंग होम में नर्स थी और तीन माह पहले ही वहां नौकरी करने के लिए आयी थी. यह मूल रूप से झारखंड की रहनेवाली है और विवाहित है. यह 24 घंटे नर्सिंग होम में ही रहती थी, इसलिए पटना में कहीं भी किराया का मकान नहीं ले रखा था.
* सहयोगी खोजते हुए पहुंचे, तो हुई पहचान
अस्पताल कर्मियों के अनुसार, नीतू रात में करीब 10 बजे नर्सिंग होम से बिना बताये निकली और 10:30 बजे तक नहीं लौटी. उसके नहीं लौटने पर सभी लोग खोजने के लिए बाहर निकले और पता चला कि एक महिला का शव पड़ा है. इसके बाद उसकी पहचान नीतू देवी के रूप में की गयी. हालांकि, घटना के संबंध में पुलिस फिलहाल अनुसंधान कर रही है. घटनास्थल पर मौजूद पत्रकार नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि अनुसंधान के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकती है.