बिहटा : दानापुर रेल मंडल के बिहटा स्टेशन पर शुक्रवार की रात पश्चिमी रेलवे केबिन के समीप 2327 अप उपासना एक्सप्रेस के इंजन में लकड़ी का चौकी फंस जाने से एक बड़ा हादसा होते-होते टला. इस घटना के बाद थोड़ी देर के लिए अप लाइन का परिचालन बाधित हो गया. घटना की सूचना पर आरपीएफ व जीआरपी के जवानों ने पहुंच कड़ी मशक्कत के बाद इंजन में फंसे चौकी को निकाला.
इसके बाद ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना करते हुए परिचालन सेवा बहाल किया गया. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात को बिहटा स्टेशन से गुजर रही उपासना एक्सप्रेस के चालक ने दूर से देखा कि रेलवे ट्रैक पर एक बड़ी चौकी पड़ी है. आनन-फानन में इमरजेंसी ब्रेक का प्रयोग करते हुए ट्रेन रोकने की कोशिश की. लेकिन तेज गति होने के कारण गाड़ी ट्रैक पर रखे चौकी से टकरा गयी, जिससे टूट कर वह इंजन में फंस गया. लेकिन चालक ने अपनी सूझ- बूझ से एक बड़ा हादसा को होने से बचा लिया. इस संबंध में जीआरपी दानापुर के डीएसपी आनंद कुमार ने बताया कि किसी असमाजिक तत्व ने रेलवे ट्रैक पर चौकी रख दी थी.