हाजीपुर : बिहार के वैशाली जिला के नगर थानांतर्गत अंजानपीर इलाके में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज वाहन तलाशी के दौरान पुलिस ने दो वाहनों से 38 लाख रुपये बरामद किए.
पुलिस अधीक्षक सुरेश प्रसाद चौधरी ने बताया कि एक स्कोर्पियो एसयूवी से 30 लाख रुपये तथा एक अन्य मारुती आल्टो कार से आठ लाख रुपये बरामद किए गए हैं. चौधरी ने कहा कि इस राशि को लेकर जा रहे दो लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है तथा आयकर विभाग तथा निर्वाचन आयोग को उक्त बरामदगी के बारे में सूचित कर दिया गया है. उल्लेखनीय है कि बिहार में चुनाव के मद्देनजर वाहनों की तलाशी के दौरान पुलिस ने अब तक 2.4 करोड रुपये जब्त किए हैं.