17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमुई में दूसरे दिन भी उपद्रव, आगजनी व फायरिंग, बंद रहा बाजार, इंटरनेट सेवा ठप

जमुई : जमुई शहर में दूसरे दिन भी उपद्रव हुआ. सोमवार की सुबह प्रशासन की मौजूदगी में ताजिया जुलूस निकालने की कोशिश के बाद स्थिति फिर बिगड़ गयी. पहले तो पथराव शुरू हुआ और देखते ही देखते पूरा इलाका रणभूमि में तब्दील हो गया. उपद्रवियों ने तोड़फोड़ की तथा दुकानों को आग के हवाले कर […]

जमुई : जमुई शहर में दूसरे दिन भी उपद्रव हुआ. सोमवार की सुबह प्रशासन की मौजूदगी में ताजिया जुलूस निकालने की कोशिश के बाद स्थिति फिर बिगड़ गयी.
पहले तो पथराव शुरू हुआ और देखते ही देखते पूरा इलाका रणभूमि में तब्दील हो गया. उपद्रवियों ने तोड़फोड़ की तथा दुकानों को आग के हवाले कर दिया. इस दौरान गोलबारी की भी की गयी़ इससे दो लोग घायल हो गये, जिनका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है़ इसके बाद जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी है. जिला प्रशासन ने मंगलवार को विद्यालय बंद रखने की घोषणा की है. पूरे शहर में सीआरपीएफ जवानों की तैनाती की गयी है. डीआइजी विकास वैभव ने खुद कमान संभाली़
सीतामढ़ी में हिंसक झड़प मामले में 77 गिरफ्तार
सीतामढ़ी . जिले के विभिन्न इलाकों में सोमवार को दूसरे दिन भी हिंसक झड़प के दौरान अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने 77 लोगों को गिरफ्तार किया है.
घटना के बाद डीआइजी अनिल कुमार सिंह सीतामढ़ी पहुंच कर कैंप कर रहे हैं. रविवार को जहां परिहार, बाजपट्टी, नानपुर, डुमरा व बैरगनिया के इलाकों में हिंसक झड़प हुई थी, वहीं सोमवार की सुबह सीतामढ़ी शहर के जानकी स्थान मोहल्ले के पास एक युवक की पिटाई के बाद अफवाह इस कदर फैली की दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें